ये क्या? भारत के इस पड़ोसी देश में नहीं मिलेगा ऐप्पल का सबसे पतला मॉडल आईफोन एयर, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Apple ने iPhone 17 Series में अपना सबसे पतला मॉडल आईफोन एयर लॉन्च किया है. भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में 18 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. हालांकि, भारत के पड़ोसी देश चीन में इस आईफोन को लॉन्च नहीं किया जा रहा है. चीन ऐप्पल की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण मार्केट्स में से एक है और फिलहाल कंपनी ने यहां आईफोन एयर की लॉन्चिंग को टालने का फैसला किया है. अभी कंपनी रेगुलेटरी अप्रूवल का इंतजार कर रही है और इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसकी लॉन्चिंग में कितना समय और लगेगा. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.

क्या है कारण?

चीन में ऐप्पल की वेबसाइट से आईफोन एयर को ऑर्डर नहीं किया जा सकता. दरअसल, इस फोन के पतले डिजाइन के चलते इसमें फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है. यह केवल ई-सिम को सपोर्ट करेगा और इसी फीचर की वजह से चीन में यह लॉन्च नहीं हो पा रहा है. इसके लिए कंपनी को चीन में अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. ऐप्पल ने कहा कि चाइना मोबाइल, चाइना टेलीकॉम और चाइना यूनिकॉर्न समेत तीनों सरकारी सर्विस प्रोवाइडर आईफोन एयर को ई-सिम सपोर्ट देंगे, लेकिन मंजूरी मिलने तक इस फोन की रिलीज को रोका जा रहा है. ऐप्पल इसे लेकर सरकारी एजेंसियों के संपर्क में है.

आईफोन एयर

आईफोन एयर ऐप्पल का अब तक का सबसे पतला मॉडल है. इसकी मोटाई केवल 5.6mm है. इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले दिया गया है. इसके रियर में 48MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 18MP का सिंगल स्टेज लेंस दिया गया है. ऐप्पल ने इसे A19 Pro चिपसेट से लैस किया है. यही चिपसेट प्रो मॉडल्स में दिया गया है. ऐप्पल का कहना है कि पतला होने के बावजूद इस फोन की बैटरी पूरे दिन आराम से चल सकती है. भारत में आईफोन एयर की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें-

पहली बार स्टैंडर्ड आईफोन में भी मिला प्रो मॉडल वाला यह फीचर, अब ऐप्पल का मजाक नहीं उड़ा पाएंगे लोग!

Read More at www.abplive.com