नई दिल्ली। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Government) ने जब से George Everest Park प्रोजेक्ट का टेंडर Rajas Aerosports and Adventures को सौंपा है। तब से आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) की कंपनी की तकदीर पूरी तरह बदल गई है। इसका खुलासा इंडियन एक्सप्रेस की पड़ताल में हुआ है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट बताती है कि उसके टर्नोवर में करीब-करीब आठ गुना इजाफा हुआ है। जो आंकड़ा 2023-24 में 1.17 करोड़ था, अब वो बढ़कर 9.82 करोड़ हो चुका है। इसी अवधि में उसका नुकसान 2.35 करोड़ दर्ज किया गया है, लेकिन पिछले साल की तुलना में यह सिर्फ चार गुना ज्यादा है।
पढ़ें :- वायरल वीडियो- नशे में घुत ई रिक्शा चालक ने टीएसआई सहित तीन पुलिस कर्मियों को पीटा
George Everest Park प्रोजेक्ट का कायाकल्प होने के बाद 2.2 लाख पर्यटक यहां पहुंचे हैं, अब तक 3402 हेलीकॉप्टर सर्विस ली जा चुकी हैं। इसके अलावा पार्किंग चार्ज भी लिए जा रहे हैं, उससे भी सीधा फायदा कंपनी को हो रहा है। इस समय चार घंटे के लिए दो पहिया वाहन के लिए 100 रुपये व चार पहिया वाहन के लिए 200 रुपये वसूले जा रहे हैं। अगर कोई अपनी गाड़ी को म्यूजियम तक ले जाना चाहता है तो उससे चार घंटे के 1000 रुपये लिए जा रहे हैं, वहीं हर अतिरिक्त घंटे के 200 रुपये अलग से चार्ज हो रहे हैं।
इसके अलावा 12 साल तक के बच्चों के लिए 100 रुपये की एंट्री रखी गई है, एडल्ट से 200 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं। वहीं पांच से सात मिनट की एयर सफारी के लिए 5000 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं, 10 से 12 मिनट के लिए 7999। वहीं अगर किसी को 50 से 60 मिनट का Himalayan expedition करना है तो उसका खर्चा 30999 रुपये रहेगा। अगर चार्टर्ड हेलिकॉप्टर से कोई जाएगा तो उसका खर्चा 1.84 लाख बैठेगा। अब एक तरफ विकास हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ Rajas Aerosports को काफी फायदा पहुंचा है।
पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने अपने ऑपरेशन्स को और ज्यादा बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग को एक चिट्ठी भी लिखी थी। कंपनी George Everest का स्विजरलैंड की तर्ज पर विकास करना चाहती थी। उसके प्लान को हकीकत का अमलीजामा पहनाने के लिए 500 करोड़ से ज्यादा रुपये की दरकार थी। इस साल फरवरी में पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमित लोहानी (Tourism Department Deputy Director Amit Lohani) ने कंपनी से इसे लेकर एक ब्लूप्रिंट भी मांगा था। अब एक तरफ इस कंपनी को उत्तराखंड सरकार की पहल की वजह से फायदा हुआ है, वहीं इसी कंपनी के साथ एक विवाद भी जुड़ा है।
इंडियन एक्सप्रेस की पड़ताल खुलासा हुआ है कि इस कंपनी के एक बड़े शेयर होल्डर खुद आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) हैं। हैरानी की बात यह है कि जब George Everest Park प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाई जा रही थी। तब तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया था। तीनों ही कंपनी में आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) की शेयर होल्डिंग सामने आई। यहां भी जिस Rajas Aerosports and Adventures को टेंडर मिला,उसमें आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) की हिस्सेदारी 69.43 फीसदी हो गई थी।
पढ़ें :- Sushila Karki: सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, इनके बारे में जानिए?
Read More at hindi.pardaphash.com