21वीं सदी की सबसे बेहतरीन 7 टाइमलेस फिल्में, जिसने भी एक बार देखी वो देखता है बार-बार

'द रिटर्न ऑफ द किंग' फैंटेसी एपिक 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. फिल्म के राइटर ने इसकी कहानी और किरदारों को बहुत ही बारीकी से बुना है और यही कारण है की इस फिल्म को लोग इतना प्यार दे रहे हैं. इस फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. दर्शकों का मानना है ये अबतक की बनने वाली सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

‘द रिटर्न ऑफ द किंग’ फैंटेसी एपिक ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. फिल्म के राइटर ने इसकी कहानी और किरदारों को बहुत ही बारीकी से बुना है और यही कारण है की इस फिल्म को लोग इतना प्यार दे रहे हैं. इस फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. दर्शकों का मानना है ये अबतक की बनने वाली सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

'स्पिरिटेड अवे' गिबली स्टाइल में बनी एनीमेशन फिल्म है. इसमें 10 साल की लड़की चिहिरो की कहानी दिखाई गई है. अपने पेरेंट्स के साथ घूमते हुए वो लोग बुरी आत्माओं की दुनिया में फैंस जाते हैं. इस फिल्म की कहानी में चिहिरो के जरिए आपको त्याग और बलिदान देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी को घिब्ली स्टाइल में इतनी सुंदरता से पेश किया गया है कि आपको बार–बार इसे देखने का मन करेगा. इतना ही नहीं इसने भी बेस्ट एनीमेशन फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है और अपना नाम बेस्ट मूवीज की लिस्ट में दर्ज किया है.

‘स्पिरिटेड अवे’ गिबली स्टाइल में बनी एनीमेशन फिल्म है. इसमें 10 साल की लड़की चिहिरो की कहानी दिखाई गई है. अपने पेरेंट्स के साथ घूमते हुए वो लोग बुरी आत्माओं की दुनिया में फैंस जाते हैं. इस फिल्म की कहानी में चिहिरो के जरिए आपको त्याग और बलिदान देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी को घिब्ली स्टाइल में इतनी सुंदरता से पेश किया गया है कि आपको बार–बार इसे देखने का मन करेगा. इतना ही नहीं इसने भी बेस्ट एनीमेशन फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है और अपना नाम बेस्ट मूवीज की लिस्ट में दर्ज किया है.

'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' अपने पावरफुल एक्शन सीन्स से आपको बांध कर रखेगा. फिल्म की कहानी और एक्शन आपकी पलकें तक झपकने नहीं देगी. ऑडियंस ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया है. इस वुमन सेंट्रिक मूवी की एक्ट्रेसेस भी अपने पवार पैक्ड परफॉर्मेंस से बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में उभर कर आई हैं. फिल्म के इंटेंस एक्शन सीन्स, सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक आपको इसे बार–बार देखने पर मजबूर कर ही देगा.

‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ अपने पावरफुल एक्शन सीन्स से आपको बांध कर रखेगा. फिल्म की कहानी और एक्शन आपकी पलकें तक झपकने नहीं देगी. ऑडियंस ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया है. इस वुमन सेंट्रिक मूवी की एक्ट्रेसेस भी अपने पवार पैक्ड परफॉर्मेंस से बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में उभर कर आई हैं. फिल्म के इंटेंस एक्शन सीन्स, सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक आपको इसे बार–बार देखने पर मजबूर कर ही देगा.

2010 में रिलीज हुई फिल्म 'इनसेप्शन' की एंडिंग ही आपको इसे बार-बार देखने के लिए मजबूर करेगी. जितनी बार भी आप इस फिल्म को देखते हैं उतनी बार आपको कुछ नया एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा. फिल्म के इमोशनल पंचलाइन आपके हर इमोशन के साथ कनेक्ट होता है और यही वजह है कि इस साई-फाई थ्रिलर फिल्म को आप हर बार देखना चाहेंगे.

2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘इनसेप्शन’ की एंडिंग ही आपको इसे बार-बार देखने के लिए मजबूर करेगी. जितनी बार भी आप इस फिल्म को देखते हैं उतनी बार आपको कुछ नया एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा. फिल्म के इमोशनल पंचलाइन आपके हर इमोशन के साथ कनेक्ट होता है और यही वजह है कि इस साई-फाई थ्रिलर फिल्म को आप हर बार देखना चाहेंगे.

'स्पाइडरमैन: इंटू द स्पाइडर वर्स' 2018 में रिलीज भी मार्वल यूनिवर्स की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में जबरदस्त एनीमेशन देखने को मिलेगे जो सच में आपको स्क्रीन्स से बांधे रखेंगे. कई लोगों का ऐसा भी मानना है कि माइल्स मोरालेस ने स्पाइडरमैन की भूमिका पीटर पार्कर से भी बढ़िया ढंग से निभाई है. फिल्म के सांस्कृतिक महत्व, एनीमेशन के साथ ही बढ़िया कहानी आपको इस टाइमलेस क्लासिक को बार-बार देखने पर मजबूर करेगा.

‘स्पाइडरमैन: इंटू द स्पाइडर वर्स’ 2018 में रिलीज भी मार्वल यूनिवर्स की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में जबरदस्त एनीमेशन देखने को मिलेगे जो सच में आपको स्क्रीन्स से बांधे रखेंगे. कई लोगों का ऐसा भी मानना है कि माइल्स मोरालेस ने स्पाइडरमैन की भूमिका पीटर पार्कर से भी बढ़िया ढंग से निभाई है. फिल्म के सांस्कृतिक महत्व, एनीमेशन के साथ ही बढ़िया कहानी आपको इस टाइमलेस क्लासिक को बार-बार देखने पर मजबूर करेगा.

'द डार्क नाइट' भी उस टाइमलेस क्लासिक का हिस्सा है जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे. फिल्म की कहानी में आपको हॉरर और सस्पेंस का परफेक्ट मिक्स दिखेगा. साथ ही जस्टिस और वायलेंस का तरीका देख भी आपकी दिमाग की बत्तियां जल जाएंगी. स्टाइलिश वायलेंस पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए ये फिल्म एक परफेक्ट ऑप्शन है.

‘द डार्क नाइट’ भी उस टाइमलेस क्लासिक का हिस्सा है जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे. फिल्म की कहानी में आपको हॉरर और सस्पेंस का परफेक्ट मिक्स दिखेगा. साथ ही जस्टिस और वायलेंस का तरीका देख भी आपकी दिमाग की बत्तियां जल जाएंगी. स्टाइलिश वायलेंस पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए ये फिल्म एक परफेक्ट ऑप्शन है.

'द ग्रैंड बुडापेस्ट' होटल में आपको जबरदस्त स्टारकास्ट, बेहतरी सिनेमेटोग्राफी और एक्टर्स की बेस्ट परफॉर्मेंसेस देखने को मिलेगी. वेस एंडरसन की ये मूवी आपको बांधे रखेगी और इसका सस्पेंस और थ्रिल आपके दिल को छू जाएगा.

‘द ग्रैंड बुडापेस्ट’ होटल में आपको जबरदस्त स्टारकास्ट, बेहतरी सिनेमेटोग्राफी और एक्टर्स की बेस्ट परफॉर्मेंसेस देखने को मिलेगी. वेस एंडरसन की ये मूवी आपको बांधे रखेगी और इसका सस्पेंस और थ्रिल आपके दिल को छू जाएगा.

Published at : 12 Sep 2025 08:43 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com