मुंबई जा रहे विमान का फटा टायर, रनवे पर मिला, बची 75 यात्रियों की जान

गुजरात से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का टायर फटने से हड़कंप मच गया. बताया गया कि उड़ान भरने के दौरान ही उसका एक टायर फट गया और रन वे पर गिर गया. विमान इसके बाद उड़ान भरता हुआ मुंबई पहुंचा और मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई है.

स्पाइस जेट के इस विमान में 75 यात्री सवार थे. कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया. विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से उतर गया. सुचारू लैंडिंग के बाद विमान टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए.

—विज्ञापन—

फटे टायर के साथ विमान की लैंडिंग

मुंबई एयरपोर्ट पर विमान ने फटे टायर के साथ सुरक्षित लैंडिंग की है. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के पहिये में लगा एक टायर फटकर गायब हो चुका है. बताया गया कि पहिया टेकऑफ करते समय ही कांगड़ा के रनवे पर ही गिर गया था.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: काठमांडू जा रहे विमान में आग दिखने से हड़कंप, वापस लौटी फ्लाइट

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक पूर्व अधिकारी ने कहा, “यह एक गंभीर घटना है लेकिन चूंकि पहिया को जोड़ने के लिए दो यूनिट होती हैं लेकिन यदि एक बाहर आ गया तो दूसरा भी बाहर आ सकता था।” एयरलाइन के एक पूर्व अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “यह एक गंभीर घटना है, और इसीलिए पायलट ने कांडला में वापस उतरने के बजाय मुंबई में ही उतरने का फैसला किया होगा। उन्होंने सोचा होगा कि मुंबई का रनवे लंबा है, जहां ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में उतरना बेहतर होगा।”

Read More at hindi.news24online.com