लगातार आठवें कारोबारी दिन Sensex-Nifty ग्रीन, निवेशकों पर बरसे ₹1.54 लाख करोड़ – sensex nifty closes green 8 days in a row investors gains massively smallcap midcap top gainer top loser

Sensex-Nifty Closes Green: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार आठवें दिन रौनक रही। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार आठवें कारोबारी दिन ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। वहीं सेक्टवाइज बात करें तो एफएमसीजी, मीडिया और पीएसयू बैंक रियल्टी को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज ₹1.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत ₹₹1.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 355.97 प्वाइंट्स यानी 0.44% की तेजी के साथ 81,904.70 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 108.50 प्वाइंट्स यानी 0.43% के उछाल के साथ 25,114.00 पर बंद हुआ है। निफ्टी ने आज 21 अगस्त के बाद से पहली बार 25100 का लेवल पार किया।

निवेशकों की दौलत में ₹1.54 लाख करोड़ का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 12 सितंबर 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप ₹4,57,18,555.82 करोड़ था। आज यानी 12 सितंबर 2025 को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर यह ₹4,58,73,175.01 करोड़ पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी ₹1,54,619.19 करोड़ बढ़ गई है।

Sensex के 18 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 18 ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी बीईएल, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में रही। वहीं दूसरी तरफ एटर्नल, एचयूएल और ट्रेंट में सबसे तेज गिरावट आई है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

135 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 4289 शेयरों की ट्रेडिंग हुई। इसमें 2061 शेयर मजबूत हुए तो 2082 में गिरावट रही जबकि 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा 135 शेयर एक साल के हाई और 53 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 8 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 8 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com