दिल्ली पुलिस का खुलासा: धार्मिक जुलूसों में मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, नेपाल से कनेक्शन!

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एक ऐसे इंटर स्टेट गैंग के चार शातिर सदस्यों को अरेस्ट किया है, जो धार्मिक शोभा यात्राओं और भीड़भाड़ वाले आयोजनों को अपना निशाना बनाकर महंगे मोबाइल फोन चुराते थे पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ 45 मोबाइल फोन बरामद किए जिन्हें नेपाल सप्लाई किया जाना था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने हाल ही में मुंबई के लालबागचा राजा गणपति विसर्जन जुलूस और जुहू चौपाटी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय था. इन अपराधियों ने वहां सैकड़ो लोगों के बीच मोबाइल फोन चोरी किया और दिल्ली लौटते वक्त रंगे हाथों पकड़े गए.

ख़ुफ़िया सूचना पर पुलिस की अहम कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि गिरोह का सरगना मोहम्मद शकील और उसके साथी मुंबई से चोरी किए फोन लेकर दिल्ली लौट रहे हैं. पुलिस ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रैक की जो हरिद्वार एक्सप्रेस से मेल खा रही थी. मथुरा रेलवे स्टेशन से ही पुलिस टीम ट्रेन में सवार हो गई और यात्रियों की सूची की जांच कर आरोपियों की पहचान करने के बाद हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.

चोरी का नेटवर्क

दिल्ली पुलिस के मुतबिक पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शकील जो गिरोह का सरगना है उसके साथ ही मोहम्मद शफीक,शम्शुल हसन ,दिलशाद के तौर पर हुई है. वही दिल्ली पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी के मोबाइल पहले यूपी के बहराइच ले जाए जाते और वहां से नेपाल भेजे जाते थे. गिरोह अलग-अलग मॉड्यूल में काम करता था ताकि पुलिस पकड़ न सके. बरामद मोबाइल में से 5 फोन मुंबई के दर्ज एफआईआर से जुड़े पाए गए हैं. 

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 35.1 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस को भी सूचना दी गई है और वे दिल्ली आकर आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगे. क्राइम ब्रांच अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

Read More at www.abplive.com