पहिया गिर गया… स्पाइसजेट की फ्लाइट में बैठा यात्री चिल्लाया, कैमरे में कैद किया डरावना मंजर, देखे वीडियो

Spice jet incident: कांडला हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद शुक्रवार को स्पाइसजेट के एक विमान का पहिया टूटकर नीचे गिर गया और विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के क्यू400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया. विमान में बैठे एक यात्री ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जिसमें वह बार-बार कह रहा है- पहिया गिर गया

मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग
विमान ने दोपहर 3:51 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर अस्थायी आपातकाल घोषित किया गया. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, “विमान ने मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग की और अपने दम पर टर्मिनल तक पहुंचा. सभी यात्री सामान्य रूप से बाहर आ गए.”

सभी यात्री और क्रू सुरक्षित
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) की ओर से बताया गया, “कांडला से आ रहा विमान तकनीकी खराबी की वजह से 12 सितंबर 2025 को 3:51 बजे इमरजेंसी लैंडिंग के लिए उतरा. रनवे 27 पर सुरक्षित लैंडिंग हुई और सभी यात्री व क्रू सुरक्षित हैं. थोड़ी देर बाद सामान्य ऑपरेशन बहाल कर दिया गया.”

एक दिन पहले भी हुआ था हादसा

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब ठीक एक दिन पहले स्पाइसजेट के एक अन्य विमान में दिल्ली एयरपोर्ट पर आग लगने की आशंका जताई गई थी. स्पाइसजेट का बोइंग 737-8 विमान 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन सात घंटे की देरी के बाद उड़ान भरी और 5:10 बजे काठमांडू पहुंचा. टेकऑफ के दौरान दूसरे विमान से टेलपाइप फायर की आशंका जताई गई थी.

कंपनी का बयान
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा, “दिल्ली से काठमांडू जाने वाला विमान सुरक्षा कारणों से वापस लौट आया था. कॉकपिट में किसी तरह की चेतावनी नहीं मिली थी, लेकिन एहतियात के तौर पर पायलट ने ऐसा किया.”

Read More at www.abplive.com