मार्केट रेगुलेटर सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की बोर्ड मीटिंग में निवेशकों और बाजार के लिए कई बड़े फैसले लिए है. बैठक के बाद सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने दो सबसे बहुप्रतीक्षित टॉपिक, वीकली एक्सपायरी और NSE के IPO पर बड़ा बयान दिया है. सेबी चेयरमैन ने कहा है कि वीकली एक्सपायरी पर जल्द ही कंसल्टेशन पेपर आएगा. वहीं, NSE का IPO का इंतजार भी जल्द खत्म होगा. सेबी बोर्ड मीटिंग में म्यूचुअल फंड्स के एग्जिट लोड को भी कम करने का फैसला किया है. साथ ही मिनिमम पब्लिक ऑफर और मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग के नियमों में भी ढील दी गई है.
वीकली एक्सपायरी पर कंसल्टेशन पेपर
सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा कि, “वीकली एक्सपायरी पर कंसल्टेशन पेपर आ रहा है. हमने पहले भी कहा है कि हम इस पर विचार करेंगे, लेकिन विचार करने में समय लगता है.”
रखी जाएगी पूरी ट्रांसपेरेंसी
- सेबी के चेयरमैन ने कहा है कि कंसल्टेशन पेपर पर ट्रांसपेरेंसी रखी जाएगी. इस बयान से साफ है कि सेबी डेरिवेटिव्स मार्केट में वीकली एक्सपायरी को लेकर जल्द ही सभी हितधारकों से राय मशवारा शुरू करेगा, जिसका ट्रेडर्स को लंबे वक्त से इंतजार था.
Add Zee Business as a Preferred Source
NSE IPO की दिक्कतों को सुलझाया
- NSE के IPO पर सेबी चेयरमैन ने कहा है कि कुछ दिक्कतें थी जिसे सुलझा लिया गया है. नए NSE चीफ आने से कुछ लंबित मुद्दे सुलझ रहे हैं. प्राइमरी मार्केट की गतिविधि सेबी के लिए काफी जरूरी है.
MPO, MPS के नियमों में बदलाव
सेबी की बोर्ड मीटिंग में मिनिमम पब्लिक ऑफर और मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नए नियमों के तहत बाजार में धीरे-धीरे शेयर बेचने के लिए ज्यादा समय मिलेगा, जिससे बाजार पर अचानक पड़ने वाला दबाव कम होगा.
IRDAI, PFRDA को एंकर इन्वेस्टर्स के रिजर्व कोटे में जगह
- आपको बता दें कि पहले के सख्त नियमों के तहत बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग के बाद अपनी हिस्सेदारी घटाने के लिए जल्दी-जल्दी शेयर बेचने पड़ते थे.
- बोर्ड मीटिंग के एक दूसरे फैसले में अब जीवन बीमा कंपनियों (IRDAI रजिस्टर्ड) और पेंशन फंड्स (PFRDA रजिस्टर्ड) को भी एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व कोटे में जगह मिलेगी. इस कदम से इन संस्थानों की बाजार में भागीदारी बढ़ेगी.
SWAGAT-FI नाम का नया फ्रेमवर्क
सेबी ने विदेशी निवेश को आसान और तेजी बनाने के लिए सिंगल विंडो ऑटोमैटिक एंड जनरल एक्सेस फॉर ट्रस्टेड फॉरेन इनवेस्टर्स (SWAGAT-FI) नाम का नया फ्रेमवर्क पेश किया है.
FPIs के लिए इंडिया मार्केट एक्सेस
- नए फ्रेमवर्क का मकसद कम जोखिम वाले भरोसेमंद विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए एक सरल रास्ता देना है.
- विदेशी निवेशकों की सुविधा के लिए सेबी ने एक नई वेबसाइट इंडिया मार्केट एक्सेस indiamarketaccess.in लॉन्च की है. यह वेबसाइट FPIs को भारत के बाजार में एंट्री और नियमों को समझने के लिए एक ही जगह पर सारी जानकारी मुहैया कराएगी.
5% से घटकर 3% हुआ एग्जिट लोड
सेबी ने म्यूचुअल फंड के एग्जिट लोड को 5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी करने का फैसला किया है. इसके अलावा, छोटे शहरों से नए निवेशक और नई महिला निवेशकों को जोड़ने वाले डिस्ट्रीब्यूटरों को अब एक्स्ट्रा इंसेंटिव और कमिशन दिया जाएगा. एक अहम बदलाव के तहत, अब REITs को इक्विटी के तौर पर क्लासिफाई किया जाएगा. निवेशकों और कंपनियों से बेहतर जुड़ाव के लिए सेबी अब देशभर में अपना लोकल ऑफिस भी खोलेगा. पहले चरण में चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ और बेंगलुरु समेत 8 शहरों में ऑफिस खोले जाएंगे.
Read More at www.zeebiz.com