भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच से पहले राजनीति गरमा गई है. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने मैच का विरोध करते हुए इसे देशद्रोह तक करार दे दिया. इसके जवाब में बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है और राउत पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया है.
संजय राउत के बयान पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया. पार्टी के विधायक राम कदम ने कहा, “भारत के खेल मंत्रालय ने इसके पूर्व ही स्पष्ट कर दिया है कि भारत उस खेलों में भागीदारी लेगा जो खेल मल्टी नेशंस खेल रहे हैं. केवल पाकिस्तान इस खेल में नहीं है, कई सारे देश खेल में है.”
उन्होंने कहा कि अब जब कई सारे देश हैं तो हमारी दुश्मनी पाकिस्तान के साथ है. वन टू वन हम नहीं खेलेंगे, पर जब कई सारे देश खेल रहे हैं और उसमें यदि हमारा पाकिस्तान के साथ खेल का सामना आता है तो खेलना होगा. हम पाकिस्तान के लिए अन्य देशों के साथ हमारा रिश्ता नहीं तोड़ेंगे.
राम कदम ने राउत और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “इस सीधी सादी सिंपल सी बात क्या उद्धव ठाकरे नहीं समझते? भली भांति जानते हैं खुद के घर में जावेद मियांदाद को बुला करके बिरयानी खिलाने वाले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने वाले उद्धव ठाकरे को क्या नैतिक अधिकार है इस विषय पर बात करने का?”
संजय राउत ने मैच पर उठाए थे सवाल
बता दें शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार (11 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था कि पहलगाम हमले में 26 मां-बहनों का सिंदूर मिटा, उनका आक्रोश अभी थमा नहीं. ऑपरेशन सिंदूर, जो आतंकी पाकिस्तान को तोड़ने के लिए शुरू हुआ, अभी खत्म नहीं हुआ. फिर भी अबू धाबी में भारत-पाक क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. 14 सितंबर को बीजेपी मंत्रियों के बच्चे इसे देखने जरूर जाएंगे. यह सीधा देशद्रोह है.
‘मैदान में भी पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे’
बीजेपी विधायक राम कदम ने आगे कहा, “पाकिस्तान हमारा दुश्मन मुल्क है और है और हमने उनके घर में घुसकर के तीन बार उनको सबक सिखाया है और आवश्यकता पड़ी तो और भी सिखाएंगे. भारत की हमारी टीम को सारे देशवासी मिलकर के शुभकामनाएं देंगे. जिस तरह हमने ऑपरेशन सिंदूर में उनको सबक सिखाया, उसी तरह इस खेल में भी हम उनको सबक सिखाएंगे.”
Read More at www.abplive.com