AI Market Data: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार सात दिनों से हरे निशान में क्लोजिंग हो रही है. आज भारतीय बाजार एक पॉजिटिव नोट पर खुले हैं. एक तरफ जहां वैश्विक बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी है, वहीं घरेलू स्तर पर भी कई सकारात्मक खबरें हैं. हालांकि, विदेशी निवेशकों की बड़ी बिकवाली थोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं आज के बाजार के लिए सबसे बड़े ट्रिगर्स क्या हैं और दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी की क्या राय है.
ट्रेड डील पर बड़ा पॉजिटिव अपडेट
बाजार के लिए सबसे बड़ी और सकारात्मक खबर भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील से जुड़ी है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि इस ट्रेड डील का पहला चरण इस साल नवंबर तक पूरा हो सकता है. दोनों देशों के बीच बातचीत बहुत अच्छे माहौल में चल रही है और अब तक हुई प्रगति से दोनों पक्ष पूरी तरह संतुष्ट हैं.
इस खबर को और भी मजबूती तब मिली जब भारत में अमेरिकी राजदूत सर्गियो गोर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीयूष गोयल को अगले हफ्ते अमेरिका बुलाया है और “ट्रेड डील अब दूर नहीं है”. यह बाजार के लिए एक बहुत बड़ा ट्रिगर है, जो खासकर निर्यात से जुड़े सेक्टर्स में तेजी ला सकता है.
बाजार का बिग डेटा: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
- भारतीय बाजार लगातार तेजी का छक्का लगा रहे हैं.
- निफ्टी और बैंक निफ्टी लगातार सातवें दिन तेजी के साथ बंद हुए.
- निफ्टी ने इंट्राडे में 25037 का 13 दिनों का हाई छुआ, और लगातार चौथे दिन ‘Higher High, Higher Low’ का पैटर्न बनाया, जो मजबूती का संकेत है.
- बैंक निफ्टी इंट्राडे में 12 दिनों के हाई 54644 पर बंद हुआ.
- मिडकैप इंडेक्स लगातार पाँचवें दिन तेजी में रहा और एक महीने की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.
- मेटल इंडेक्स ने 11 महीनों का हाई छुआ, जो कमोडिटी मार्केट की तेजी का संकेत है.
- हालांकि, निफ्टी के तीन दिग्गज RIL, HDFC Bank, और ICICI Bank अभी भी अपने अहम लेवल को पार नहीं कर पाए हैं.
FIIs और DIIs: कौन खरीद रहा, कौन बेच रहा?
Add Zee Business as a Preferred Source
कल के डेटा में एक बड़ा विरोधाभास देखने को मिला. FIIs ने कैश मार्केट में ₹2775 करोड़ की बड़ी बिकवाली की, जो 5 अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है. इससे बाजार में थोड़ी चिंता बढ़ सकती है. वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) ने बाजार को मजबूत सहारा दिया. वे लगातार 13वें दिन खरीदारी कर रहे हैं, जो उनकी मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है.
ग्लोबल मार्केट का हाल: कमोडिटी में भी तेजी
- वैश्विक बाजार में भी तेजी का सिलसिला जारी है.
- कल अमेरिका में डाओ, नैस्डैक और S&P तीनों ने इंट्राडे और क्लोजिंग, दोनों में लाइफ हाई बनाया.
- नैस्डैक ने लगातार पांच दिनों तक नया हाई बनाया, और S&P 500 ने इस साल 24वीं बार रिकॉर्ड क्लोजिंग दी.
- चांदी ने ₹127,241 का नया ऑल टाइम हाई बनाया, जो पिछले 15 दिनों में ₹14,000 की बढ़ोतरी है.
- कॉपर, जिंक, और एल्युमीनियम भी लगभग 6 महीनों की ऊंचाई पर हैं.
- हालांकि, भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले 88.46 का नया रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ, जो निर्यातकों के लिए एक अच्छी खबर है लेकिन आयातकों के लिए थोड़ी चिंता की बात है.
Read More at www.zeebiz.com