ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नेपाल में सरकार के खिलाफ विद्रोह और हिंसक प्रदर्शन को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने भारत में भी विद्रोह की आशंका जाहिर की है. शंकराचार्य ने कहा कि नेपाल में विद्रोह की प्रमुख वजह गौ हत्या रही है क्योंकि गौ हत्या हो रही थी और हत्या के वीडियो बना बनाकर सोशल मीडिया पर डाले जा रहे थे और जब लोग उसको देख रहे थे लोगों के मन में पाप बोध हो रहा था. और जब सोशल मीडिया को बैन कर दिया गया तो नेपाल के लोगों ने वहां की सरकार को भगाया. नेपाल के चौकीदारों से भारत सुरक्षित रहता था और इन लोगों ने नेपाल के साथ संबंध कमजोर कर लिया.
उन्होंने कहा कि यहां पर गोरखा रेजीमेंट गौ रक्षक हैं जिनकों भारतीय सेना में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. क्या भारत को सतर्क रहना चाहिए, इन सवालों पर कहा कि बांग्लादेश श्रीलंका से क्या भारत सतर्क हो गया. यह वह लोग नहीं है जो घटना को देखें सतर्क हो जाएं . खुद ठोकर लगती है तब नहीं सतर्क होते तो इस घटना से क्या सतर्क होंगे. शंकराचार्य ने भारत में भी विद्रोह को लेकर आशंका जताई.
UP Assembly Elections 2027: यूपी के सभी 75 जिलों के लिए सपा ने बनाया खास प्लान, अखिलेश यादव ने किया ऐलान
नेपाल में अभी क्या है स्थिति?
पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को नेपाल की कार्यवाहक सरकार का प्रमुख नियुक्त किए जाने की संभावना है, जो आंदोलनकारी समूह की मांगों को पूरा करते हुए देश में नए सिरे से चुनाव कराएंगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले ‘Gen-Z’ समूह के प्रतिनिधियों, सेना प्रमुख और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सहित विभिन्न हितधारकों के बीच वार्ता बृहस्पतिवार आधी रात को समाप्त हो गई , हालांकि वार्ता के कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आए.
वर्ष 1997 से लेकर 2012 तक के बीच जन्में युवाओं को प्राय: Gen-Z पीढ़ी के नाम से जाना जाता है. कई सूत्रों के अनुसार युवाओं के नेतृत्व वाले Gen-Z समूह ने नए प्रधानमंत्री पद के लिए कार्की के नाम का प्रस्ताव रखा है. राष्ट्रपति पौडेल शुक्रवार सुबह कार्की को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त कर सकते हैं.
Read More at www.abplive.com