इस टीम की जीत पक्की! पहली इनिंग में इतना रहेगा स्कोर, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमदार प्रदर्शन

ENG vs SA 2nd T20I Prediction: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आज T20 श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जाएगा। अफ्रीका ने पहले T20 मैच में 14 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। एकदिवसीय श्रृंखला हाथ से जाने के बाद इंग्लैंड टी20 श्रृंखला में पलटवार की कोशिश में है। पहले मैच की तरह इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….

यह भी पढ़े: ENG vs SA 2nd T20I Match Preview in Hindi: क्या इंग्लैंड करेगा पलटवार या अफ्रीका बढ़ाएगी बढ़त? पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

ENG vs SA: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 फॉर्मेट में हमेशा अच्छी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के पिछले 10 मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं। हालांकि पिछले 4 मैचों में साउथ अफ्रीका का दबदबा देखने को मिला है।

ENG vs SA हालिया फॉर्म:

साउथ अफ्रीका टीम में अभी तक इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। T20 फॉर्मेट की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने 5 में से 3 मैच जीते हैं।

इंग्लैंड L W W W L
साउथ अफ्रीका W L W L L

मैनचेस्टर में खेला जाएगा ENG vs SA T20 श्रृंखला का दूसरा मैच

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा T20 मुकाबला एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 13 मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 46% मुकाबले जीते हैं। स्पिनर्स ने भी इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पहले मैच की तरह इस मैच में भी बारिश की आशंका काफी ज्यादा बताई जा रही है। जिससे तेज गेंदबाज ही ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
6 Overs 36 Runs 49 Runs
10 Overs 61 Runs 75 Runs
15 Overs 91 Runs 109 Runs
20 Overs 125 Runs 159 Runs

दोनों टीमों की बल्लेबाज यूनिट को देखते हुए पहली पारी में स्कोर 150-160 रन के बीच देखने को मिल सकता है।

दूसरे T20 मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
एडेन मार्कराम 28(14), 0(2), 49(64) 40-50 रन
जोस बटलर 25(11), 9(9), 77(46) 30-40 रन

एडेन मार्कराम: साउथ अफ्रीका टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज हैं अभी तक इस दौरे पर इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं पहले T20 में भी इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है इस मैच में भी 40 से 50 रन बना सकते हैं

जोस बटलर: इंग्लैंड के तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं पहले T20 में इन्होंने 25 रन बनाए इस मैच में भी यह 30 से 40 रन बना सकते हैं

दूसरे T20 मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
मार्को जेनसन 2-18, 1-41, 2-30 2-3 विकेट
ल्यूक वुड 2-22, 3-29, 2-20 1-2 विकेट

मार्को जेनसन: इन्होंने पहले T20 मैच में 2 विकेट लिए हैं। T20 फॉर्मेट में अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में भी ये विकेट निकाल सकते हैं।

ल्यूक वुड: इन्होंने इंग्लैंड के तरफ से पहले मैच में दो विकेट लिए हैं। इंग्लिश T20 ब्लास्ट में यह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से हैं। इस मैच में भी 1-2 विकेट निकाल सकते हैं।

ENG vs SA 2nd T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे T20 मैच में भी एक अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने 7.5 ओवर में 97 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच को रोकना पड़ा और इंग्लैंड को पांच ओवर में 68 रन का टारगेट मिला। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने भी अच्छी कोशिश की लेकिन वह 14 रन से मैच हार गए। इंग्लैंड टीम इस मैच में अपनी गेंदबाजी यूनिट में बदलाव करते हुए जोफ्रा आर्चर को खिला सकती है। इस मैच में इंग्लैंड विजेता रह सकती है।

दूसरे T20 मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), सैम करन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, ल्यूक वुड, आदिल राशिद

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लिज़ाद विलियम्स

ENG vs SA T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), सैम करन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, ल्यूक वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्से, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लिज़ाद विलियम्स, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

Read More at hindi.cricketaddictor.com