Top 20 Stocks Today:इंफोसिस ने 19% प्रीमियम के साथ 1800 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक का एलान किया। कंपनी बायबैक पर 18000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। टेंडर रूट से 10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक होगा। LODHA DEVELOPERS ने महाराष्ट्र सरकार से 30000 करोड़ का करार किया। ग्रीन इंटिग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क बनाने के लिए MOU किया। ।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Eternal औऱ NLC India सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी
कंपनी ने खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड के साथ करार किया है। क्रिटिकल मिनरल, रेयर अर्थ एलिमेंट्स के लिए करार किया है।
अमेजन क्विक कॉमर्स के कारोबार में उतरा। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू में अमेजन की सेवा शुरु हुई।
NHSRCL के साथ कंपनी ने करार किया। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए करार किया। ट्रैक की डिजाइन, सप्लाई, बनाने का कंपनी काम करेगी
शेयर का टेक्निकल स्ट्रक्चर काफी मजबूत है।
2 हफ्ते से शेयर में पॉजिटिव प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है।
2300 के आसपास डबल बॉटम जैसा पैटर्न बनाया। शेयर हाल के स्विंग हाई से 14% नीचे है।
शेयर 50-DMA के लेवल को छुने की कोशिश कर रहा है।
कल शेयर 26 अगस्त के बाद 50DEMA के ऊपर बंद हुआ।
3 ट्रेडिंग सेंशन से स्टॉक में पॉजिटीव एक्शन देखने को मिला है।
कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद है ।
आशीष वर्मा की पसंद
इंफोसिस ने 19% प्रीमियम के साथ 1800 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक का एलान किया। कंपनी बायबैक पर 18000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। टेंडर रूट से 10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक होगा।
सब्सिडियरी ने GRADEONE कंपनी के साथ करार किया। UAE को आर्टिलरी सिस्टम क्रिटिकल स्पेयर पार्ट की सप्लाई का करार किया है। UK की Windracers के साथ भी कंपनी ने करार किया। भारत में एडवांस UAV ऑपरेशन के लिए करार किया।
सब्सिडियरी Ecolife Mobility को $10 करोड़ का निवेश मिला। बस डिप्लॉयमेंट के विस्तार के लिए IFC से निवेश मिला।
COHANCE LIFESCIENCES (GREEN)
USFDA से आंध्र प्रदेश यूनिट को कोई आपत्ति नही मिली। 8 से 11 सितंबर के बीच यूनिट की जांच हुई थी
अगस्त में 317 MW का रिन्यूएबल एनर्जी का प्लांट शरू हुआ। कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 13.1 गीगा वॉट हुई।
GMR POWER & URBAN INFRA (GREEN)
SC ने GMR कमलांगा एनर्जी के पक्ष में फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल के फैसले को बरकरार रखा। कोयला आवंटन मामले में फैसले को बरकरार रखा।
महाराष्ट्र सरकार के साथ `30,000 Cr का MoU साइन किया। ग्रीन इंटीग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क बनाने के लिए करार किया।
TRAVEL FOOD SERVICES (GREEN)
कंपनी को फूड आउटलेट बनाने के लिए LoA मिला। कंपनी कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर फूड आउटलेट बनाएगी ।
राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट & इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (RIICO) के साथ 3,700 Cr का MoU साइन किया। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए MoU किया।
Perpetual बॉन्ड्स के जरिए 453 करोड़ जुटाए है। इश्यू 2.69 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com