सिक्किम में भयंकर लैंडस्लाइड, 4 लोगों की मौत और 3 लापता, SSB का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Massive Landslide in Sikkim: सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र में अपर रिम्बी में बीती रात भयंकर लैंडस्लाइड हुआ, जिसे चलते आए पानी और मलबे में लोग बह गए. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश में ग्रामीण SSB कर्मियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों ने उफन रही ह्यूम नदी पर पेड़ों की लकड़ियों से एक अस्थायी पुल बनाया, जिसके जरिए 2 घायल महिलाओं को रेस्क्यू किया गया.

भारी बारिश के चलते हुए लैंडस्लाइड

SP गेजिंग शेरिंग शेरपा ने लैंडस्लाइड की जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के चलते पहाड़ दरक गए और भारी भूस्खलन हुआ, जिससे पानी के साथ मलबा और पत्थर आया. पानी आने से ह्यूम नदी में उफान आ गया और पानी अपना रास्ता बनाते हुए घरों को बहा ले गया. 2 घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरी महिला की हालत गंभीर है. 3 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Flood Alert: जम्मू से लेकर यूपी तक बाढ़ के खतरे में उत्तर भारत, टूटे हाइवे, हजारों लोग बेघर, देखें कहर बरपाने वाले वीडियो

—विज्ञापन—

सिक्किम में कैसा हैं मौसम को हाल?

बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है, जिसके चलते भारी बारिश का दौर जारी है. मानसून की द्रोणिका का पश्चिमी छोर उत्तर के राज्यों में और पूर्वी छोर पूर्वी राज्यों में है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से सटे दक्षिणी ओडिशा पर ऊपरी हवाओं वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर दूसरा ऊपरी हवाओं वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. मानसून की एक द्रोणिका उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव है.

यह भी पढ़ें: जम्मू से लेकर यूपी तक जल सैलाब, हेलीकॉप्टर से हो रहा बचाव कार्य, वीडियो में देखें ताजा हालात

पूर्वी राज्यों में 6 दिन ऐसा रहेग मौसम

हिमाचल प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. उपरोक्त ताजा मौसमी परिस्थितियों के असर से 12 से 17 सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. 16 सितंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 12 से 15 सितंबर के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश हो सकती है. 13 और 14 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश, 13 से 15 सितंबर के बीच असम और मेघालय में बारिश हो सकती है.

Read More at hindi.news24online.com