मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर स्थित एक फ्लैट में गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को बैंक अधिकारी की पत्नी का शव मिला. देखने से मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी. दरवाजा बंद था. पुलिस ने खोलने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुला तो फिर तोड़ा गया. अंदर जाने पर देखा गया तो महिला फंदे से लटकी थी.
सदर अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. महिला पूजा कुमारी (उम्र करीब 30 वर्ष) के पति रवि सावर्ण मिठनपुरा जिला स्कूल के पास इंडियन बैंक में मैनेजर हैं. एक सात साल की बेटी है. सभी लोग गन्नीपुर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं. गुरुवार की सुबह रवि बैंक चले गए. बेटी स्कूल चली गई. दोपहर में बेटी लौटी तो कमरा बंद था. शोर मचाने पर लोग जुटे. रवि मूल रूप से कटरा थाना क्षेत्र के गनिया गांव के रहने वाले हैं.
महिला के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद पुलिस ने इसकी सूचना महिला के मायके वालों को दी. मौके पर पहुंचे पूजा के पिता प्रकाश कुमार शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी को कुछ माह से टॉर्चर किया जा रहा था. पूजा के चेहरे पर कई जख्म के निशान हैं. बताया गया कि वर्ष 2016 में पूजा की शादी रवि सावर्ण से हुई थी. दूसरी ओर अभी घटना के पीछे का कारण पता नहीं चला है. माना जा रहा कि पारिवारिक कलह में महिला ने आत्महत्या की होगी. हालांकि जांच के बाद पता चलेगा.
घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
घटना को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि हम लोग जब पहुंचे तो देखे कि दरवाजा अंदर से बंद है. खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं खुला तो तोड़ा गया. तोड़कर अंदर गए हम लोग तो महिला फांसी लगाकर लटकी थी. लग रहा था कि नब्ज चल रही है तो हम लोग लेकर अस्पताल आए. यहां आए तो मृत घोषित कर दिया गया.
Read More at www.abplive.com