Editor’s Take: क्या 25150 का लेवल होगा पार? किस सेक्टर में लगाएं पैसा- अनिल सिंघवी ने समझा दिया आउटलुक

Editor’s Take: बाजार ने लगातार छह दिनों तक तेज़ी का रिकॉर्ड बनाया है, और अब निवेशकों के मन में एक ही सवाल है: क्या यह तेज़ी जारी रहेगी? बाजार के बिग डेटा और वैश्विक संकेतों को मिलाकर, दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी ने आज के बाजार का पूरा हाल समझाया है.

बाजार का बिग डेटा: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

कल बाजार में हर तरफ हरियाली थी. निफ्टी और बैंक निफ्टी लगातार छठे दिन तेज़ी के साथ बंद हुए. निफ्टी ने इंट्राडे में 25035 का 12 दिनों का नया हाई छुआ और 14 दिनों के बाद 50 DMA (24920) के ऊपर बंद हुआ. बैंक निफ्टी भी पीछे नहीं रहा, उसने 9 दिनों का हाई 54705 छुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए, और मिडकैप इंडेक्स 14 दिनों की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. पूरे बाजार में बस ऑटो इंडेक्स ही अकेला था जो थोड़ी कमज़ोरी के साथ बंद हुआ.

सेक्टर और स्टॉक्स की चाल

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

पिछले दो दिनों में IT सेक्टर ने सबको हैरान कर दिया है. TCS और Infosys जैसे दिग्गज शेयरों के दम पर IT इंडेक्स 5.5% उछल गया. वहीं, Reliance ने भी इंट्राडे में एक हफ्ते का हाई 1388 छुआ. HDFC Bank में पांच दिनों से बन रहे हायर हाई पर ब्रेक लगा, और यह 974 के लेवल पर रुकावट महसूस कर रहा है. ICICI Bank को भी 100 EMA का लेवल 1412 पार करने में मुश्किल हो रही है.

FIIs और DIIs: कौन खरीद रहा, कौन बेच रहा?

विदेशी निवेशकों (FIIs) की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 10.22% पर पहुंच गई है, जो 10 दिनों का हाई है. इसका मतलब है कि उनकी बिकवाली का दबाव कम हुआ है. हालांकि, कल की `6700 करोड़ की ब्लॉक डील (कोटक बैंक और हेल्थकेयर ग्लोबल) का एडजस्टमेंट भी इस डेटा में शामिल है.

दूसरी ओर, घरेलू फंड्स (DIIs) लगातार 12वें दिन बाजार में खरीददारी कर रहे हैं. कल उन्होंने `5004 करोड़ की बड़ी रकम बाजार में डाली, जो 29 अगस्त के बाद सबसे ज़्यादा है. इससे बाजार को ज़ोरदार सपोर्ट मिला है.

ग्लोबल मार्केट का हाल: Oracle ने सबको चौंकाया

वैश्विक बाजार भी तेज़ी का जश्न मना रहे हैं. नैस्डैक और S&P 500 ने इंट्राडे और क्लोजिंग, दोनों में लाइफ हाई बनाया. S&P 500 ने इस साल 23वीं बार रिकॉर्ड क्लोजिंग दी है. लेकिन सबसे बड़ी खबर Oracle की है. कंपनी का शेयर 36% उछला, जिससे इसके मार्केट कैप में $244 बिलियन की बढ़ोतरी हुई. इसका सीधा फायदा कंपनी के फाउंडर लैरी एलिसन को मिला, जो 81 साल की उम्र में अपनी वेल्थ में $101 बिलियन की बढ़ोतरी के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. अब उनकी कुल संपत्ति $393 बिलियन है, जबकि एलन मस्क $385 बिलियन के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

बाजार की आगे की चाल: क्या 25150 का लेवल होगा पार?

अनिल सिंघवी का मानना है कि आज भी बाजार में तेज़ी की उम्मीद है. FIIs की बिकवाली कम हुई है और घरेलू फंड्स लगातार खरीद रहे हैं. ऐसे में बाजार छोटी रेंज में कारोबार कर सकता है, लेकिन रुझान पॉजिटिव रहेगा. उनकी सलाह है कि निवेशकों को सपोर्ट लेवल पर ही खरीदना चाहिए, क्योंकि ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है.

निफ्टी के लिए 25150 का लेवल बहुत अहम है. अगर निफ्टी इस लेवल को पार करके टिक जाता है, तो अगला टारगेट 25400-25600 तक का हो सकता है. वहीं, बैंक निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 54900-55150 की रेंज में है. अब निफ्टी के लिए 24700-24850 और बैंक निफ्टी के लिए 54000-54200 मजबूत सपोर्ट का काम करेंगे.

किस सेक्टर में पैसा लगाएं?

अनिल सिंघवी के अनुसार, बाजार में सेक्टर लीडरशिप में बदलाव हुआ है. जो सेक्टर अब तक चल रहे थे, जैसे ऑटो और FMCG, वे थोड़े सुस्त हुए हैं. अब उन सेक्टर्स में तेज़ी आई है जो अब तक पिटे हुए थे. यह ट्रेंड अगले 2-3 दिन जारी रह सकता है.

ऐसे में निवेशकों को बैंक, PSU, पावर, और डिफेंस जैसे सेक्टर पर फोकस करना चाहिए. इसके अलावा, टैरिफ से जुड़े टेक्सटाइल, ऑटो एंसिलरी, केमिकल, और जेम्स & ज्वैलरी जैसे शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिलेगी. इन सेक्टर्स के मिड-स्मॉलकैप शेयरों पर खास ध्यान दें.

Read More at www.zeebiz.com