Nifty का 25,000 पर ब्रेकआउट, सेक्टर रोटेशन शुरू; Anil Singhvi से समझें आगे कहां जाएगा बाजार

Nifty Today: बाज़ार में इस वक्त जो चाल चल रही है, वो वाकई कमाल की है. निफ्टी ने आखिरकार 25000 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. ये एक बड़ा माइलस्टोन है और अब सवाल ये है कि यहाँ से आगे का रास्ता कैसा होगा? मार्केट गुरु अनिल  सिंघवी ने बाजार की चाल पर अपनी राय रखी है. अगर आप निवेशक या ट्रेडर हैं तो बाजार का आउटलुक समझ लें.

निफ्टी और बैंक निफ्टी: कहां है अगला ब्रेकआउट?

अगर आप निफ्टी की चाल पर नज़र डालें, तो ये अब 25050-25150 की रुकावट रेंज के बेहद करीब आ चुका है. ये लेवल पार होते ही, अगला बड़ा टारगेट 25400-25600 होगा. वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 54550 का लेवल बहुत अहम है. इसके ऊपर बंद होने पर हमें 54900-55150 तक की तेज़ चाल देखने को मिल सकती है.

तेज़ी की असली शुरुआत तब होगी जब निफ्टी 24900 और बैंक निफ्टी 54525 के ऊपर बंद हों. लेकिन अगर ये 25050 (निफ्टी) और 54700 (बैंक निफ्टी) के ऊपर बंद हो गए, तो समझ लीजिए कि तेजी का इंजन पूरी रफ्तार पकड़ लेगा. लेकिन हाँ, अगर बाजार में कमजोरी लौटती है, तो निफ्टी 24750 और बैंक निफ्टी 54000 के नीचे बंद हो सकते हैं.

मज़बूत सपोर्ट कहां है?

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

फिलहाल, बाजार के लिए सपोर्ट बहुत मजबूत है. निफ्टी के लिए 24800-24900 इंट्राडे का सबसे तगड़ा सपोर्ट जोन है. वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 54000-54200 एक मजबूत इंट्राडे सपोर्ट का काम करेगा.

अब कौन से सेक्टर चलेंगे?

बाजार में सेक्टर रोटेशन का खेल शुरू हो चुका है. जिन सेक्टर्स को GST में कटौती का फायदा मिला था, वो थोड़े धीमे पड़ सकते हैं. लेकिन उन्हें लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करके रखना समझदारी होगी. अब ध्यान उन सेक्टर्स पर है जो टैरिफ से जुड़े हैं. यहां खास फोकस है फार्मा शेयरों पर, जैसे Gland Pharma, Auro Ph, Lupin, और Divi’s Laboratories. IT शेयरों में भी ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल सकती है, खासकर मिडकैप में. Mphasis, Persistent, और Coforge पर नज़र रखें.

इसके अलावा, जेम्स & ज्वेलरी, श्रिंप, और केमिकल शेयरों में भी खरीदारी की उम्मीद है, जैसे SRF और Navin Fluorine. टेक्सटाइल और ऑटो एंसिलरी शेयरों में भी अच्छी रिकवरी दिख रही है. PSU और बैंक शेयरों में भी वापसी की उम्मीद है.

आज की हलचल: कौन से स्टॉक एक्शन में हैं?

Oracle Financial: इस शेयर में आज 10% का तगड़ा उछाल आया. सुबह ये ‘Stock Of The Day’ था. इसकी वजह है इसकी पैरेंट कंपनी Oracle द्वारा Cloud Infra के लिए दी गई मजबूत गाइडेंस. 2030 तक AI-fueled cloud का रेवेन्यू $144 बिलियन होने का अनुमान है, जो इस शेयर के लिए बहुत बड़ी खबर है.

Persistent/ Coforge: दिग्गजों के बाद अब मिडकैप IT शेयरों में भी तेजी का माहौल बन रहा है. अनिल सिंघवी ने सुबह इसपर ‘सेक्टर रोटेशन’ के हिसाब से इन शेयरों पर नजर रखने की सलाह दी थी.

BDL/ NBCC: PSU शेयरों में भी खरीदारों का माहौल लौट आया है.

CG Power/ JSW Energy: जैसा कि उम्मीद थी, पावर शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली है.

कुल मिलाकर, बाज़ार में जोश बरकरार है. अब देखना ये है कि क्या हम 25150 का लेवल पार कर पाते हैं या नहीं. अपनी पोजीशन को समझदारी से मैनेज करें और लेवल्स पर ध्यान दें.

Read More at www.zeebiz.com