Stock Markets Today: बुधवार को शेयर बाजारों में बढ़िया तेजी के साथ ओपनिंग हुई और बाजार लगातार छठे दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 25,000 के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा था. दिन की ट्रेडिंग में स्टॉक 25,035 के इंट्राडे हाई पर गया था. बैंक निफ्टी में 260 अंकों की तेजी थी और ये 54,480 के आसपास चल रहा था. NSE पर आईटी इंडेक्स में आज भी अच्छी खरीदारी थी. पीएसयू और प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स तेजी पर थे. वहीं, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स में भी अच्छी तेजी दिखी.
निफ्टी पर Wipro, HCL Tech, TCS, Tech Mahindra, Jio Financials में सबसे ज्यादा तेजी दिखी. वहीं, Hero Motorcorp, Eicher Motors, Maruti, M&M, Tata Motors में गिरावट थी.
कल की क्लोजिंग के मुकाबले आज ओपनिंग मेंं सेंसेक्स 403 अंक ऊपर 81,504 पर खुला. निफ्टी 123 अंकों की तेजी के साथ 24,991 पर खुला. बैंक निफ्टी 338 अंक ऊपर 54,216 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 88.14/$ पर खुला.
Add Zee Business as a Preferred Source

सुबह गिफ्ट निफ्टी में 62 अंकों की तेजी थी. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी मंगलवार को खरीदारी की, ये भी एक पॉजिटिव ट्रिगर हो सकता है. निफ्टी पर 24,400 से 24,600 का कुशन बना हुआ है नीचे के स्तरों पर. वहीं, कल निफ्टी ने 24,850 के ऊपर क्लोजिंग दी. आईटी और बैंकिंग शेयरों में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है. लेकिन आज के ट्रेडिंग सेशन के लिए ट्रिगर्स कहां से आ रहे हैं? आज शेयर बाजार खुलने से पहले कुछ अहम खबरें और ट्रिगर्स सामने आ रहे हैं, जिन पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी. आइए जानते हैं कि किन बातों पर ध्यान देना जरूरी होगा.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- भारत के साथ ट्रेड डील पर बातचीत जारी: ट्रंप
- अमेरिका से जल्द ट्रेड डील होने का भरोसा: PM मोदी
- ट्रंप ने भारत के खिलाफ EU को भड़काया
- लाइफ हाई पर अमेरिकी बाजार, डाओ 196 अंक चढ़ा
- ग्लोबल मार्केट में सोना लाइफ हाई से फिसला, क्रूड चढ़ा
- FIIs की नेट `2080 करोड़ की खरीदारी
- Kotak Bank में `6200 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
1. भारत-अमेरिका ट्रेड डील में सकारात्मक खबर
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि भारत के साथ ट्रेड डील पर बातचीत जारी है. उन्होंने कहा दोनों देश मिलकर इसका हल निकालेंगे और आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री मोदी से इस पर चर्चा करेंगे. यह खबर भारतीय निवेशकों के लिए अच्छी मानी जा रही है और आज के बाजार में इससे पॉजिटिव मूड बन सकता है.
VIDEO- iPhone 17 Series में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन!
2. अमेरिका के शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त
कल अमेरिकी शेयर बाजार काफी मजबूत रहा. डॉव जोन्स इंडेक्स करीब 200 अंक बढ़कर पहली बार 45,700 के ऊपर बंद हुआ. नैस्डैक ने लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई लगाया और S&P 500 ने भी नया रिकॉर्ड बनाया. ये बढ़तें ग्लोबल मार्केट का मूड पॉजिटिव दिखा रही हैं, जिससे एशिया और भारत के शेयर बाजार में भी अच्छा मूव हो सकता है.
3. फ्यूचर्स मार्केट और ग्लोबल संकेत
GIFT निफ्टी फ्यूचर्स में 25 अंकों की तेजी के साथ 24,975 के करीब कारोबार हुआ. वहीं डॉव फ्यूचर्स में थोड़ी कमजोरी देखी गई, करीब 75 अंक नीचे. जापान का निक्केई इंडेक्स भी करीब 200 अंक चढ़ा. कुल मिलाकर, आज बाजार ओपनिंग में हल्की तेजी की संभावना बनी हुई है.
4. सोना, चांदी और कच्चा तेल का हाल
सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया और कीमत एक लाख 9 हजार 840 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. चांदी की कीमत थोड़ी गिरकर 1,24,400 रुपये प्रति किलो हो गई. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना 3,715 डॉलर तक पहुंचा, फिर थोड़ा गिरा. कच्चा तेल 67 डॉलर प्रति बैरल के पास कारोबार कर रहा है. ये कमोडिटी प्राइस मूवमेंट्स भी आज के बाजार पर असर डाल सकते हैं.
VIDEO- अरे भईया, iPhone 17 Pro की कीमत तो देख लो!
5. एफआईआई की खरीदारी
लगातार 11 दिन बेचने के बाद कल विदेशी निवेशकों (FII) ने फिर से खरीदारी शुरू की. कैश मार्केट, इंडेक्स और फ्यूचर्स मिलाकर कुल 2,080 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई. इससे लग रहा है कि बाजार में थोड़ी राहत मिल सकती है.
6. बड़ी ब्लॉक डील्स पर नजर
आज Kotak Bank में करीब 6,200 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है. SMBC अपने 1.65% हिस्से को 1,880 रुपये के भाव पर बेच सकता है. इसके अलावा, Blue Jet Healthcare के प्रमोटर भी OFS (Offer For Sale) के जरिए लगभग 7% हिस्सा बेचने वाले हैं. फ्लोर प्राइस 675 रुपये तय हुआ है. आज नॉन-रिटेल और कल रिटेल निवेशकों के लिए ये इश्यू खुल जाएगा. इन स्टॉक्स पर भी आज ट्रेडिंग में ध्यान रहेगा
VIDEO- iPhone 17 ही नहीं… Apple लाया ये 4 प्रोडक्ट्स!
Read More at www.zeebiz.com