Ashwini Choubey fell on the stage: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार भाजपा के दिग्गज अश्विनी चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें अश्विनी चौबे मंच पर बैठने जा रहे थे, तभी पीछे से किसी ने उनकी कुर्सी खींच ली। जिससे वह मंच पर ही गिर गए। यह घटना गयाजी में एक कार्यक्रम के दौरान हुई।
पढ़ें :- नेपाल हिंसा का असर:सोनौली सीमा पर 10 किमी लंबा जाम, सुरक्षा बल चौकन्ने
जानकारी के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे गयाजी के शेरघाटी में सोमवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में स्वागत के बाद वह मंच पर अतिथियों के लिए लगी कुर्सी पर बैठ रहे थे, तभी एक शख्स ने कुर्सी को पीछे से खींच लिया और भाजपा नेता वहीं पर गिर गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
*Ashwini Choubey Viral Video : एनडीए सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे स्टेज पर गिरे, वीडियो वायरल* pic.twitter.com/rLYtKWAZju
— @ Official pallavi (@PallaviVer92472) September 9, 2025
पढ़ें :- Vice Presidential Election 2025 : सीपी राधाकृष्णन चुने गए देश के नये उपराष्ट्रपति , इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को हराया
वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विनी चौबे मंच पर रखी कुर्सी पर बैठ रहे हैं, तभी पीछे बुके लिए खड़े एक शख्स ने अचानक कुर्सी खींच ली। इस बात से अंजान चौबे अपना संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही उन्हें संभाला और उठाकर कुर्सी पर बैठाया। वहीं, मंच पर मौजूद कुछ नेता इस घटना पर हंसते हुए नजर आए।
Read More at hindi.pardaphash.com