Navin Fluorine Shares: नई ऊंचाई पर जाने के तैयार शेयर! जेफरीज ने इस कारण लगाया दांव, ये है टारगेट प्राइस – navin fluorine share price may jumps to new high says jefferies check target price

Navin Fluorine Shares: नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के शेयरों को लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज वैश्विक ब्रोकरेज फर्म तगड़ा बुलिश है। जेफरीज ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके मौजूदा रिकॉर्ड हाई से भी 10% से भी अधिक अपसाइड है। नवीन फ्लोरीन की कारोबारी ग्रोथ और आगे की संभावनाओं को देखते हुए जेफरीज ने इस पर दांव लगाया है। अभी इसके शेयरों के चाल की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 0.54% की बढ़त के साथ ₹4694.80 पर है। इंट्रा-डे में यह 0.86% उछलकर ₹4709.50 तक पहुंच गया था।

Navin Fluorine में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि अपने स्पेशल्टी केमिकल्स सेगमेंट के तहत नवीन फ्लोरीन ने तीन नए मॉलिक्यूल्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (सीडीएमओ) वर्टिकल में भी एक नए मॉलिक्यूल की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। इनके अलावा कंपनी के लिए एक अहम पॉजिटिव ये है कि अमेरिका से मजबूत मांग और चीन से सीमित निर्यात के चलते आर-32 रेफ्रिजरेंट गैस की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। साथ ही सैमसंग के साथ हाल ही में हुए डेटा सेंटर कूलिंग कॉन्ट्रैक्ट से भी कंपनी के लिए ग्रोथ के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।

वैल्यूएशन के हिसाब से जेफरीज का कहना है कि नवीन फ्लोरीन के शेयर अभी अपने लॉन्ग टर्म एवरेज फारवर्ड प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) मल्टीपल पर है। वहीं अब भी वित्त वर्ष 2025-2028 के दौरान इसके EPS (प्रति शेयर कमाई) के सालाना 36% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने नवीन फ्लोरीन की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹6,025 पर फिक्स किया है।

कैसी है सेहत?

नवीन फ्लोरीन के कारोबारी सेहत की बात करें तो इसके लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 38.5% उछलकर ₹725.4 करोड़ और नेट प्रॉफिट 129% बढ़कर ₹117 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 105.5% बढ़कर ₹206.7 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 9 पर्सेंटेज प्वाइंट्स से अधिक बढ़कर 19.21% से 28.49% पर पहुंच गया।

अब एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो नवीन फ्लोरीन के शेयर पिछले साल 19 सितंबर 2024 को ₹3164.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से शेयरों ने जोरदार वापसी की। ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते यह दस महीने में 72% उछलकर 31 जुलाई 2025 को ₹5442.25 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com