AI Market Data: बाजार में धीरे-धीरे लौट रही है मजबूती, अनिल सिंघवी ने 7 पॉइंट्स में समझाया मार्केट का मूड

Editor’s Take: शेयर बाजार में हर दिन नए अवसर और बदलाव आते रहते हैं. निवेशकों को सही समय पर सही जानकारी मिलना बेहद जरूरी होता है ताकि वे समझदारी से निवेश के फैसले ले सकें. इस हफ्ते भी बाजार में खास ट्रेंड्स नजर आ रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ताजा Market Data शेयर किया और 7 पॉइंट्स में बाजार का मूड समझाया है.

मार्केट के Big Data

सबसे पहले बात करें मार्केट के Big Data की. लगातार चौथे दिन निफ्टी और बैंक निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. बैंक निफ्टी ने इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान एक हफ्ते का ऊपरी स्तर 54518 को छुआ. वहीं ऑटो इंडेक्स अपने 11 महीने के ऊंचाई स्तर पर पहुंच गया है और मेटल इंडेक्स ने 10 महीने की ऊंचाई पार की है. Reliance ने ₹1378 पर सात दिनों की हाईएस्ट क्लोजिंग की और HDFC Bank ₹966 पर आठ दिनों की हाईएस्ट क्लोजिंग दर्ज की. ICICI Bank के लिए 100 EMA का स्तर 1412 एक बड़ी रुकावट बना हुआ है, जिसे पार करने में मुश्किलें आ रही हैं.

FIIs-DIIs क्या कर रहे हैं?

FIIs और DIIs के Big Data पर गौर करें तो इस समय FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 7.99% पर है. FIIs की कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल ₹900 करोड़ की बेहद मामूली बिकवाली हुई है. पिछले चार दिनों से FIIs ने इंडेक्स फ्यूचर्स में ₹9 करोड़ की थोड़ी खरीदारी की है. इसके साथ ही स्टॉक फ्यूचर्स में ₹1262 करोड़ की खरीदारी हुई है. यह काफी अहम बात है क्योंकि 26 जून के बाद पहली बार FIIs ने इंडेक्स और स्टॉक्स दोनों के फ्यूचर्स और ऑप्शंस में साथ-साथ खरीदारी की है.

ग्लोबल मार्केट का हाल

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

ग्लोबल मार्केट का हाल भी दिलचस्प बना हुआ है. नैस्डैक ने इंट्राडे ट्रेडिंग में 21885 का नया लाइफ हाई छुआ है. डाओ और S&P भी अपने लाइफ हाई के बेहद पास हैं. वहीं, निक्केई ने आज सुबह नया लाइफ हाई बनाया. डॉलर इंडेक्स पिछले सात हफ्तों के निचले स्तर 97.5 के नीचे आ गया है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी लगातार गिरकर 5 महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गई है, जो 4% के पास है. सोने ने ₹108732 ($3685) का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ तो चांदी ने ₹126730 पर बंद किया.

रुझान तेजी का

बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. धीरे-धीरे बाजार मजबूती बनाता हुआ चल रहा है. हालांकि बढ़ने की स्पीड काफी धीमी बनी हुई है. हर लेवल पर खरीदारी-बिकवाली का पूरा मौका मिल रहा है. निफ्टी 25500 के करीब बेस बनाने की कोशिश कर रहा है. अच्छी खबरों पर तेजी से तेजी नहीं आई, लेकिन गिरावट जरूर रुक गई है. फिलहाल रुझान तेजी की ओर है, लेकिन एक्सपायरी के कारण ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिटबुकिंग की संभावना बनी हुई है.

गैप-अप ओपनिंग पर बिकवाली

गैप-अप ओपनिंग पर फिर बिकवाली का डर बना हुआ है. पिछले 4-5 सेशन से जब भी गैप-अप ओपनिंग होती है, बिकवाली देखने को मिलती है. इसलिए बड़े गैप से ऊपर खुलने पर निवेशकों को प्रॉफिटबुकिंग करने की सलाह दी जा रही है. दिन के दौरान बाजार फिर से एंट्री का मौका देता है. साथ ही सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करने का भी पूरा मौका है.

FIIs का पोर्टफोलियो एडजस्टमेंट

FIIs की बिकवाली धीमी पड़ने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं. पहले के मुकाबले अब FIIs कम बेच रहे हैं. नेट लेवल पर बिकवाली बड़ी नहीं हो रही है. शॉर्टकवरिंग और खरीदारी लौटने के संकेत भी दिख रहे हैं. घरेलू फंड्स ने निचले स्तरों पर भरपूर खरीदारी की है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. FIIs अपने पोर्टफोलियो में भी बदलाव कर रहे हैं. अब वे घरेलू कंजम्प्शन से जुड़े शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं, जबकि अपने पसंदीदा IT और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं.

बाजार के लिए अहम लेवल

निफ्टी का 24700 लेवल खास महत्व रखता है. पिछले चार सेशन से निफ्टी 24700 और बैंक निफ्टी 54000 के ऊपर बंद हो रहा है. क्लोजिंग के लिहाज से आज यह लेवल ऊपर बनाना जरूरी माना जा रहा है. यदि यह लेवल बना रहता है तो निफ्टी 25000 और बैंक निफ्टी 54600 के ऊपर शॉर्टकवरिंग देखने को मिल सकती है.

अंत में रिकवरी में मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका बताया गया है. खासकर ऑटो एंसिलरी, मेटल और डिजिटल प्लेटफॉर्म कंपनियां इस समय निवेशकों की नजर में रहने वाली हैं. इस हफ्ते बाजार की रफ्तार धीमी जरूर है लेकिन धीरे-धीरे मजबूती बन रही है. निवेशकों को सही समय पर सही फैसले लेने की सलाह दी जा रही है ताकि भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सके.

Read More at www.zeebiz.com