Stock Markets Today: वॉल स्ट्रीट पर दमदार रैली, नैस्डैक ने तोड़ा रिकॉर्ड, निफ्टी और IT Stocks पर रहेगी नजर

Stock Markets Today: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (9 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से दमदार संकेत आ रहे हैं. इस हफ्ते अमेरिकी शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही. टेक सेक्टर में निवेशकों की खरीदारी से नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड स्तर छूते हुए बंद किया. वहीं, डाउ जोंस इंडेक्स ने सेंचुरी (100 अंक) की बड़ी बढ़त बनाई. जापान का निक्केई भी पहली बार 44,000 अंक के पार बंद हुआ, जो बाजार में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. निफ्टी में भी लगातार चार दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. 

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • नैस्डैक लाइफ हाई पर, डाओ 114 अंक चढ़ा
  • सोना, चांदी लाइफ हाई पर, क्रूड $66 के ऊपर
  • FIIs: नेट `900 करोड़ बिकवाली, DIIs की खरीदारी जारी
  • Infosys की 3 साल बाद बायबैक की तैयारी

डॉलर कमजोर, सोना चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड

डॉलर इंडेक्स में गिरावट के साथ सोने ने 3,685 डॉलर प्रति औंस का नया उच्चतम स्तर छू लिया. चांदी भी 42 डॉलर के करीब सपाट रही. भारतीय घरेलू बाजार में भी सोना और चांदी की तेजी जारी रही. सोने का भाव 1,08,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बंद हुआ, जबकि चांदी ने 1,26,730 रुपये प्रति किलो की नई ऊंचाई दर्ज की. कच्चा तेल भी करीब 1% की बढ़त के साथ 66 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा था.

FIIs लगातार 11वें दिन कैश में बिकवाली में सक्रिय

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार 11वें दिन कैश मार्केट में बिकवाली जारी रखी. कैश, इंडेक्स फ्यूचर्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 900 करोड़ रुपए की कुल बिकवाली देखी गई. वहीं, घरेलू म्यूचुअल फंड्स लगातार 10वें दिन शेयर बाजार में सक्रिय रहे और कुल मिलाकर लगभग 3,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

Infosys के शेयर बायबैक की संभावना, बोर्ड बैठक जल्द

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

इन्फोसिस ने 11 सितंबर को अपने शेयर बायबैक को लेकर बोर्ड मीटिंग बुलाई है. यह कंपनी का 3 साल बाद शेयर बायबैक पर विचार करने का संकेत है. ऐसे में निवेशकों की नजर इस पर टिकी हुई है, क्योंकि बायबैक से कंपनी के शेयर की कीमत में सकारात्मक असर पड़ सकता है.

Voltamp में बड़ी ब्लॉक डील की संभावना

आज Voltamp Transformers में लगभग 590 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील हो सकती है. बताया जा रहा है कि प्रोमोटर कुंजल पटेल करीब 7% हिस्सेदारी 7,600 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बेच सकते हैं. यह डील शेयर बाजार में हलचल पैदा कर सकती है.

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट जारी

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगातार चौथे दिन गिरती रही. अब यह करीब 4% के पास पहुंच गई है, जो पिछले पांच महीनों में नया निचला स्तर माना जा रहा है. यह संकेत देता है कि निवेशक अब सुरक्षित निवेशों की ओर बढ़ रहे हैं.

Read More at www.zeebiz.com