Box Office: इंडिया में 4 दिन पहले रिलीज हुई ये फिल्म दुनियाभर में 1650 करोड़ रुपये कमा चुकी

‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने इंडिया में 5 सितंबर को रिलीज होने के बाद से ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘दिल मद्रासी’ से लेकर ‘लोका चैप्टर 1’ तक, हर फिल्म को कमाई में पीछे छोड़ दिया है.

जहां टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ 50 करोड़ी बनने के लिए तरस गई है, वहीं इस फिल्म ने 3 दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए चौथे दिन फिर से कमाल की कमाई जारी रखी है.

‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने ओपनिंग डे पर इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई 17.5 करोड़ और 15.5 करोड़ रही. अब चौथे दिन यानी आज 10:30 बजे तक हॉरर फिल्म की कमाई 5 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 55.50 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.

‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ इस हॉरर फ्रेंचाइजी की चौथी और आखिरी फिल्म है. इसे इसके पहले के पार्ट्स से ज्यादा बजट में तैयार किया गया है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, 55 मिलियन डॉलर  यानी करीब 485 करोड़ रुपये में बनाया गया है. 

फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनियाभर में सैक्निल्क के मुताबिक, 1650 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए हैं. यानी बजट का 340 प्रतिशत ज्यादा निकालकर ये फिल्म पहले ही वीकेंड में हिट हो चुकी है.


‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ के बारे में

इस फ्रेंचाइजी की फिल्म का पहला पार्ट 2011 में आया था. इसके बाद 2016 में दूसरा और 2021 में तीसरा पार्ट रिलीज किया गया. इन सभी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

हर पार्ट की तरह इस पार्ट में भी हॉलीवुड के बड़े एक्टर पैट्रिक विल्सन और वेरा फारमिगा हैं. फिल्म के डायरेक्शन की कमान माइकल केव्स ने संभाली है. बता दें कि ये फिल्म इंडिया में अभी तक रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई वाली टॉप 10 हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.

Read More at www.abplive.com