सेंसेक्स सपाट बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने दिखाया दम, निवेशकों ने ₹1.36 लाख करोड़ कमाए – share market today sensex closes flat midcap-smallcap stocks rally investors gain rs 1 36 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 8 अगस्त को एक बार फिर मजबूत शुरुआत के बाद लगभग सपाट बंद हुए। दोपहर के कारोबार में लगभग आधे प्रतिशत की तेजी देखी गई। लेकिन बाद में यह मजबूती कम हो गई। सेंसेक्स दिन के हाई से 400 अंक टूट गया और दिन के अंत में सपाट स्तर पर बंद हुए। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 77 अंक या 0.9 फीसदी बढ़कर 80,787.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 24,773.15 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी और स्मॉलकैप 0.30 फीसदी बढ़कर बंद हुए।

सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स दिन का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। इसके अलावा, BofA Securities ने भी ऑटो सेक्टर के लिए एक बुलिश रिपोर्ट भी जारी की है, जिसके ऑटो सेक्टर्स को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ।

बाकी सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.52 प्रतिशत बढ़ा। निफ्टी मेटल में 0.38 प्रतिशत की तेजी आई। निफ्टी रियल्टी और निफ्टी इंफ्रा में क्रमशः 0.44 प्रतिशत और 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई। निफ्टी मीडिया भी 0.20 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। निवेशकों की नजरें अब भारत और अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर टिकी हैं।

निवेशकों ने ₹1.36 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 सितंबर को बढ़कर 452.80 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 5 सितंबर को 451.44 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.36 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.36 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 3.97 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर 0.72 फीसदी से लेकर 3.96 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी ट्रेंट (Trent) का शेयर 3.81 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एशियन पेंट्स (Asian Paints), एचसीएल टेक (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 0.99 फीसदी से लेकर 1.90 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,286 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,407 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,286 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,940 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 181 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 168 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 69 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com