सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया बेडरूम सीक्रेट्स, बोले- कियारा को इस तरह नहाना है नापसंद!

बॉलीवुड  के मोस्ट एलिगेंट कपल किराया आडवाणी और  सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी किसी न किसी कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।  दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री खूब सुर्खियां बटोरती हैं. फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधने के बाद अब दोनों एक बेटी के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. हाल ही में सिद्धार्थ ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है।

पढ़ें :- Bigboss Maha Twist : Bigg Boss 19 के घर में नई एंट्री से मचा हंगामा, एलिमिनेशन से बची ये स्ट्रॉन्ग कन्टेस्टेंट

किस बात पर होती है सिद्धार्थ-कियारा की लड़ाई

सिड परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए कुछ दिनों पहले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर पहुंचे थे. यहां कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि उनकी और कियारा की शादी में झगड़े किस बात पर होते हैं. इस पर एक्टर ने हंसते हुए जवाब दिया था, ‘कियारा को हमेशा गीजर ऑन चाहिए होता है, वो गर्म पानी से ही नहाती हैं, चाहे मुंबई में कितनी भी गर्मी क्यों न हो.’ सिद्धार्थ बोले- जबकि मैं ठंडे पानी से ही नहाना पसंद करता हूँ । एक्टर के इस बात पर पब्लिक ने खूब एंजॉय किया।

शादी और पेरेंटहुड की जर्नी

सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में शाही अंदाज में शादी की थी. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. इसके बाद इसी साल 15 जुलाई को इस खूबसूरत कपल ने अपनी बेटी का वेलकम किया था। बता दें कपल ने अपनी बेटी का फेस नहीं रिविल किया और ना ही नाम रखा है।

पढ़ें :- Bigboss 19 : बिग बॉस 19 में सलमान खान ने उठाया पंजाब बाढ़ का मुद्दा, खाने की बर्बादी पर दी सीख

Read More at hindi.pardaphash.com