Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार, 9 सितंबर को कुछ प्रमुख कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन्होंने अपने बिजनेस से जुड़े अहम अपडेट दिए हैं। इनमें आईटी सेक्टर से लेकर हाउसिंग फाइनेंस और फार्मा कंपनियां तक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में कौन से स्टॉक्स पर निवेशकों के रडार में रहेंगे।
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) ने नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (NMRDA) के साथ एक MoU साइन किया है। इस समझौते के तहत कंपनी अगले पांच साल में भूमि अधिग्रहण, आवास और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए ₹11,300 करोड़ की फंडिंग देगी। सोमवार को HUDCO का शेयर 1.49% बढ़कर ₹217.54 पर बंद हुआ।
टीवीएस मोटर कंपनी (TVSM) के मुताबिक, वह हाल ही में GST काउंसिल द्वारा की गई दर कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी। सरकार ने ICE (Internal Combustion Engine) वाहनों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है। सोमवार को टीवीएस मोटर का शेयर 3.12% की तेजी के साथ ₹3,585 पर बंद हुआ।
IRB इंफ्रा ने बताया है कि अगस्त 2025 में उसका टोल कलेक्शन ₹563.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹502.6 करोड़ था। यह सालाना आधार पर 12% की बढ़त दिखाता है। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.31% की गिरावट के साथ ₹42.19 पर बंद हुआ।
Voltamp Transformers Limited ने बताया कि उसके प्रमोटर Kunjal Patel कंपनी की लगभग 7% इक्विटी यानी 7.88 लाख शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रहे हैं। इस ट्रांजैक्शन का साइज करीब $67 मिलियन का है और फ्लोर प्राइस ₹7,600 प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, स्टॉक की अंतिम बंद कीमत ₹7,777.50 है।
सुदर्शन फार्मा ने तेलंगाना में एक ऑपरेशनल API (Active Pharmaceutical Ingredient) फैक्ट्री खरीदने के लिए ₹25.5 करोड़ का निवेश किया है। इसके लिए कंपनी ने SRIGEN Lifesciences के साथ डिफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है। इस डील से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ेगी और फार्मा प्रोडक्शन मजबूत होगा। सोमवार को सुदर्शन फार्मा का शेयर 2% चढ़कर ₹32.13 पर बंद हुआ।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने बताया कि उसने बेंगलुरु में एक नए रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। यह प्रोजेक्ट 10.75 एकड़ में फैला होगा और इसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू ₹2,500 करोड़ होगी। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.038% की मामूली तेजी के साथ ₹910.70 पर बंद हुआ।
स्ट्राइड्स फार्मा ने Kenox Pharmaceuticals के साथ एक स्ट्रैटेजिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट पार्टनरशिप की घोषणा की है। Kenox ओरली इन्हेल्ड और नेजल ड्रग प्रोडक्ट्स (OINDPs) में एक्सपर्टीज रखने वाली तेजी से बढ़ती CDMO (कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन) कंपनी है। सोमवार को स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर 1.06% टूटकर ₹881.05 पर बंद हुआ।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com