बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर बहुत जल्द फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म में हाल ही में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की एंट्री हुई थी. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी फिल्म में एंट्री ले चुके हैं. जानिए वो इसमें क्या करेंगे….
खेसारी लाल की हुई वरुण की फिल्म में एंट्री
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसका दोनों स्टार्स इन दिनों जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की भी एंट्री करवा दी है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को दी गई है.
खेसारी ने खुद दिया फैंस को सरप्राइज
ये वीडियो धर्मा प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसमें खेसारी लाल यादव कहते हैं कि वो फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में एक ब्लॉकबस्टर सॉन्ग गाने जा रहे हैं. वो बताते हैं कि, “पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में है, तुम्हारे सजन की कोठरी… मैं हूं खेसारी लाल यादव… एक बहुत ही प्यारी फिल्म बनी है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जो आपको थिएटर में देखने के लिए मिलेगी. इसमें आपके भाई की आवाज में एक गाना भी है. लव यू ऑल..मेरी तरफ से फिल्म की टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं..”
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा भी गाएंगे गाना
बता दें कि इससे पहले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी. फोटो में वो संगीतकार प्रीतम के साथ नजर आए थे. उन्होंने बताया था कि वो वरुण-जाह्नवी की मूवी में डांसिंग सॉन्ग गाते हुए सुनाई देंगे. बता दें कि ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें –
‘रामायण’ की ‘सीता’ बनीं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, एक्टिंग और लुक देख फैंस भी हुए इंप्रेस
Read More at www.abplive.com