आगरा। उत्तर प्रदेश में अधिकारियों और मंत्रियों के बीच चल रही तनातनी की बानगी आगरा में देखने को मिली। सोमवार को कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में होने वाली किसान बैठक में कोई अधिकारी ही नहीं पहुंचा। इसको लेकर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक को स्थगित कर दिया। साथ ही, मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की भी बात कही।
पढ़ें :- गौतम बुद्ध पार्क में कब्जे से गुस्से में दलित समुदाय गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर पार्क में हो रहे निर्माण को रोकने की मांग
दरअसल, आगरा के विकास भवन में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में बैठक होनी थी लेकिन बैठक में कोई जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों की गैरहाजिरी के कारण माहौल गरमा गया। वहीं, कैबिनेट मंत्री ने तुरंत बैठक को स्थगित कर दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, 12 बजे तक कोई अधिकारी उपस्थित नहीं है और कोई किसानों की बात सुनना नहीं चाहता है। इसकी शिकायत मैं मुख्यमंत्री जी से करूंगी।
उत्तर प्रदेश-
आगरा में अधिकारियों का नया कांड –
मंत्री बेबी रानी मौर्य की बैठक में नहीं आए अधिकारी , मंत्री का बयान – मुख्यमंत्री जी को लिखकर देंगे !! pic.twitter.com/Nt2xwCWDQK
पढ़ें :- Kulgam Encounter : सुरक्षा बलों ने लश्कर के टॉप कमांडर रहमान भाई को किया ढेर, आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) September 8, 2025
किसानों में आक्रोश
वहीं, किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए होने वाली इस बैठक के स्थगित होने के बाद उन्होंने नाराजगी भी जताई। किसान नेताओं ने “आगरा प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाए और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। किसानों का भी आरोप है कि, लंबे समय से उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पढ़ें :- मानवता हुई शर्मशार, नहीं मिला शव वाहन तो अंतिम संस्कार के लिए बाईक पर लेकर गए लाश- देखे वीडियो
Read More at hindi.pardaphash.com