राजस्थान: गर्लफ्रेंड ने नहीं खोला दरवाजा तो लड़के ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, दिल दहला देगी यह कहानी

राजस्थान के जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके से एक मामला सामने आया है, जहां पर युवक ने सिर्फ इसलिए सुसाइड कर लिया कि जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर पहुंचा, तो उसने दरवाजा नहीं खोला. यह बात उस युवक को इतनी खली कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली.

दरअसल, युवक अपनी प्रेमिकाम् से मिलने उसके घर गया था. वह घर पर बोलकर गया था कि “मरने जा रहा हूं.” इसके बाद वह प्रेमिका के घर पहुंच, काफी देर तक उसके मकान के बाहर खड़ा रहा और गेट खटखटाया. प्रेमिका ने गेट नहीं खोला, और जब युवक ने मोबाइल पर फोन किया, तो प्रेमिका ने फोन भी काट दिया.

इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई 

इसके बाद, परेशान होकर युवक गाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा. घर पहुंचने पर पिता ने गाड़ी से उतरने के लिए कहा, तो युवक बोला कि मैं जहर खा लिया है. यह सुनते ही परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार, जगतपुरा के विश्वविद्यालय नगर निवासी संजय मीणा, पुत्र मोहनलाल मीणा, ने आत्महत्या की है. युवक के परिवार में माता-पिता के साथ एक बहन भी है. युवक प्रॉपर्टी का व्यवसाय किया करता था.

युवक के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया

उसने 3 सितंबर को जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक के पिता ने अब रामनगरिया थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज करवाया है. अपने रिपोर्ट में बेटे की गर्लफ्रेंड पर दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाने और ब्लैकमेल कर रुपए हड़पने का भी आरोप लगाया है.

उन्होंने यह भी बताया कि दोनों परिवारों के बीच शादी की बात भी पक्की हो गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी वे लोग उसके बेटे को परेशान कर रहे थे और शादी की बात में भी टालमटोल करने लगे. इससे उनका बेटा परेशान था.

Read More at www.abplive.com