इस भारतीय पर लगाया क्रिस गेल ने अपना करियर बर्बाद करने का आरोप, कहा: ‘मेरी बहुत डिसरिस्पेक्ट भी की…”

क्रिस गेल (Chris Gayle) वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होने वेस्टइंडीज के लिए 3 आईसीसी टूर्नामेंट जीताने में अहम भूमिका निभाई है. गेल चैंपियंस ट्रॉफी 2004, टी20 वर्ल्ड कप 2012, टी20 वर्ल्ड कप 2016 में चैंपियंस वेस्टइंडीज का हिस्सा रहे हैं. उसके बावजूद भी उनका अनादर और बच्चों की तरह व्यवाहर किया गया.

जिसके बाद कैरेबियन खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) डिप्रेशन में चले गए. जिसका खुलासा उन्होंने खुद हाल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि कौन है वह भारतीय खिलाड़ी, जिसने क्रिस गेल को अपमानित किया ?

Chris Gayle ने इस खिलाड़ी पर लगाए करियर खराब करने के आरोप

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी तूफानी बैटिंग से दुनिया को दिवाना बनाया है. उन्होंने आईपीएल में फैंस का इंटरटेनमेंट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इस दौरान क्रिस गेल ने आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. गेल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से पुणे वारियर्स के खिलाफ सिर्फ़ 30 गेंदों में शतक बनाया.

इसी मैच में मैच में उन्होंने 175* रन (66 गेंदों पर) बनाए. आज भी IPL के इतिहास में ये सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं IPL में कुल 357 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनकी गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में होती है. वहीं एक समय ऐसा था कि केएल राहुल की कप्तानी में उनका करियर खत्म होने की नौबत आ गई थी. क्रिस गेल ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा,

“पंजाब के साथ मेरा आईपीएल समय से पहले ही खत्म हो गया. किंग्स इलेवन में मेरा अनादर किया गया. मुझे लगा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद, जिसने लीग के लिए इतना कुछ किया और मूल्य अर्जित किया, मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया. उन्होंने मेरे साथ एक बच्चे जैसा व्यवहार किया.”

केएल राहुल की कप्तानी में क्रिस गेल को मिले कम मौके

आईपीएल में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने साल 2009 में केकेआर के लिए डेब्यू किया. 2 सीजन इस टीम से खेले. उसके बाद साल 2011 में आरसीबी में एंट्री मिली. साल 2017 तक आरसीबी का हिस्सा रहे. उसके बाद साल 2018 में पंजाब किंग्स का हिस्सा बनते हैं और आईपीएल में साल 2021 में पंजाब लिए आखिरी सीजन खेले. उनका इस टीम में अनादर किया गया.

क्रिस गेल को सीनियर प्लेयर होने के नाते जितनी रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए थी. वह क्रिस गेल को पंजाब किंग्स की टीम में नहीं मिली. साल 2021 में जब पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल कप्तानीकर रहे तो उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. जिस पर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा,

”ज़िंदगी में पहली बार, मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूँ. अनिल कुंबले से बात करते हुए मैं रो पड़ा क्योंकि मैं बहुत आहत था. मैं उनसे और फ्रैंचाइज़ी के संचालन के तरीके से निराश था. केएल राहुल ने मुझे फ़ोन करके कहा, ‘क्रिस, रुको, तुम अगला मैच खेलोगे’ लेकिन मैंने बस इतना कहा, ‘मैं तुम्हें शुभकामनाएँ देता हूँ’, अपना बैग पैक किया और बाहर चला गया.”

कुछ ऐसा रहा Chris Gayle का IPL करियर

सीज़न टीम मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 50s 100s
2009 KKR (कोलकाता) 7 173 28.83 121.13 1 0
2010 KKR (कोलकाता) 9 292 32.44 141.59 2 0
2011 RCB (बैंगलोर) 12 608 67.55 183.13 3 2
2012 RCB (बैंगलोर) 15 733 61.08 160.74 7 1
2013 RCB (बैंगलोर) 16 708 53.12 156.29 4 1
2014 RCB (बैंगलोर) 9 196 21.77 112.28 2 0
2015 RCB (बैंगलोर) 14 491 40.91 147.44 4 1
2016 RCB (बैंगलोर) 10 227 22.70 145.29 2 0
2017 RCB (बैंगलोर) 9 200 22.22 122.69 1 0
2018 PBKS (पंजाब) 11 368 40.88 146.03 3 1
2019 PBKS (पंजाब) 13 490 40.83 153.60 4 0
2020 PBKS (पंजाब) 7 288 41.14 137.14 3 0
2021 PBKS (पंजाब) 10 193 21.44 125.32 1 0

यह भी पढ़े : शुभमन गिल कैसे अचानक बन गए 50 करोड़ से ज्यादा के मालिक, टेस्ट कप्तान की कमाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Read More at hindi.cricketaddictor.com