अक्षय कुमार ने इस एक्ट्रेस संग कर ली थी सीक्रेट सगाई, फिर दूसरी हीरोइन के लिए दिया धोखा, ऐसी रही लव स्टोरी

एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई. अक्षय कुमार की लव लाइफ भी सुर्खियों में रही थी. उनका कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ा था. एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ उनका अफेयर काफी सीरियस था. खबरें थीं कि दोनों ने सीक्रेट सगाई भी कर ली थी. लेकिन उनका ये रिश्ता चला नहीं और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था.

अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक में दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं. दोनों उस समय अपने करियर की पीक पर थे. उनकी केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन काफी हिट रही थी. रवीना ने अक्षय के लिए काम तक छोड़ दिया था. 

अक्षय कुमार संग हुई थी रवीना टंडन की सगाई

रवीना ने अक्षय संग सगाई को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, ‘मैंने उस इंसान से सगाई की जिसे मैं जानती थी. मैं लाइफ में ये ही चाहती थी. मैंने शादी से पहले ही अपनी जॉब छोड़ दी थी, क्योंकि हमने सोचा था कि जब भी मेरा लास्ट दिन होगा शूट का हम उस दिन शादी कर लेंगे. जब मैंने अपना करियर री-स्टार्ट किया था तब भी उन्होंने कहा था कि करियर छोड़ दो. लेकिन मैंने उन्हें कहा कि एक बार मैंने काम ऊपर आपको चुना था, लेकिन इस बार आपके ऊपर काम को चुन रही हूं.’


रवीना और अक्षय की शादी की अफवाह भी उड़ी थी. इस पर रवीना ने कहा था, ‘सिर्फ सगाई हुई थी, जो कि बाद में टूट गई. हमारी शादी नहीं हुई थी.’

अक्षय पर लगाया था धोखा देने का आरोप

रवीना ने अक्षय पर धोखा देने के आरोप लगाए थे. रवीना ने कहा था कि वो अक्षय संग रिश्ते में लॉयल थीं. लेकिन अक्षय बहुत तेजी से लड़कियों को डेट कर रहे थे. उसे देखकर ऐसा लगता था कि मुंबई की 75 परसेंट लड़कियों के पेरेंट्स को उन्हें मम्मी-पापा कहना होगा. अक्षय से ब्रेकअप के बाद रवीना की हालत खराब हो गई थी. वो सड़कों पर गाड़ी लेकर घूमती रहती थी.

अक्षय और रवीना ने साथ में इन फिल्मों में किया काम

उन्होंने साथ में मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, बारूद, कीमत, पुलिस फोर्स: एन इनसाइड स्टोरी जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया. अब दोनों सालों के बाद फिल्म वेलकम टू द जंगल में दिखेंगे. दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘सलमान खान गंदे इंसान हैं, वो गुंडे हैं’, दबंग डायरेक्टर ने फैमिली को लेकर भी बहुत कुछ कह दिया

Read More at www.abplive.com