मुंबई से सटे उल्हासनगर के बाहुबली पप्पू कलानी परिवार के साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने गठबंधन किया. पप्पू कलानी को क्षेत्र में कुख्यात अपराधी के तौर पर जानते हैं. वो उल्हासनगर के विधायक रह चुके हैं. उल्हासनगर में कलानी रसूखदार सियासी परिवार है.
पप्पू कलानी के बेटे ओमी कलानी ने श्रीकांत शिंदे से मुलाकात की और आगामी उल्हासनगर पालिका चुनाव में शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान किया.
गौरतलब है कि, बीजेपी ने भी उल्हासनगर महानगर पालिका चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. उल्हासनगर से विधायक बीजेपी का है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने पप्पू कलानी के बेटे ओमी कलानी को हराया था.
चुनावी मैदान में रहा है पप्पू कलानी का दबदबा
1990 में पहली बार पप्पू कलानी ने कांग्रेस के टिकट पर उल्हासनगर से जीत हासिल की थी. इसके बाद 1999 और 1999 के चुनाव में निर्दलीय लड़े और जीते. 2004 के चुनाव में वो आरपीआई के टिकट पर लड़े और जीते. इन चारों ही चुनाव में उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया. 2009 के चुनाव में पप्पू कलानी को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार ने हराया. इसके बाद 2014 के चुनाव में शरद पवार की पार्टी के टिकट पर लड़े और जीते.
हालांकि 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी उम्मीदवार ने ही उन्हें हराया. इसके बाद 2024 के चुनाव में शरद पवार की पार्टी ने कलानी के बेटे ओमी कलानी को टिकट दिया. हालांकि ओमी को हार मिली. बीजेपी उम्मीदवार आयलानी कुमार उत्तमचंद को 82,231 वोट मिले. वहीं ओमी को 51,477 वोट मिले.
कलानी को हो चुकी है आजीवन कारावास
कलानी के खिलाफ 19 केस दर्ज हैं. उन्हें 2013 में कोर्ट ने घनश्याम भाटीजा मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. घनश्याम भटीजा की हत्या 27 फरवरी 1990 को ठाणे जिले के उल्हासनगर में पिंटो रिसॉर्ट्स के पास कर दी गई थी. कलानी परिवार शराब का व्यवसाय चलाता था और कई भट्टियों और होटलों का मालिक रहा है.
Read More at www.abplive.com