Stock Markets Today: सोमवार (8 सितंबर) को बाजार में कई बड़े ट्रिगर्स पर नजर रहेगी. दुनिया भर में बड़े अपडेट्स और ट्रिगर्स सामने आ रहे हैं, जो बाजार खुलने से पहले ही निवेशकों की नजर में रहेंगे. अमेरिकी-जापानी बॉन्ड यील्ड से लेकर ग्लोबल पॉलीटिकल घटनाओं तक, कई बड़े फैक्टर ऐसे हैं जो आज बाजार की दिशा तय करेंगे.
1. ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ‘अच्छा दोस्त’, मोदी ने किया स्वागत
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहतरीन प्रधानमंत्री और अच्छा दोस्त बताया है. पीएम मोदी ने इस बयान का स्वागत करते हुए भारत-अमेरिका के बीच दूरदर्शी और ग्लोबल पार्टनरशिप को अहम बताया. आज ब्राजील में BRICS देशों की वर्चुअल बैठक हो रही है, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे. इस बैठक में ट्रंप टैरिफ और ट्रेड पॉलिसी पर चर्चा होगी, जो वैश्विक ट्रेड मार्केट पर असर डाल सकती है.
2. अमेरिका में रोजगार आंकड़ों से बढ़ी अनिश्चितता
हालिया अमेरिकी जॉब डाटा कमजोर आने से रेट कट की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इससे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड गिरकर पिछले 5 महीनों के निचले स्तर करीब 4 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण ट्रिगर रहेगा, क्योंकि इससे अमेरिका की मौद्रिक नीति पर असर पड़ सकता है. खासकर डाओ और नैस्डैक पर इसका सीधा प्रभाव देखने को मिल सकता है.
Add Zee Business as a Preferred Source
3. गोल्ड और कच्चे तेल में बड़ा मूवमेंट
गोल्ड ने आज 1,400 रुपए की तेजी के साथ 1,07,807 रुपए प्रति 10 ग्राम का नया ऑल टाइम हाई बनाया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड ने 3,655 डॉलर प्रति औंस का नया शिखर छुआ. वहीं कच्चा तेल 66 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. ओपेक प्लस ने अक्टूबर में प्रोडक्शन बढ़ाने का ऐलान किया है. इन दोनों कमोडिटी में बदलाव से इंडेक्स पर सीधा असर हो सकता है.
4. रूस-यूक्रेन तनाव बना रहेगा फोकस
रूस ने कीव पर 800 से ज्यादा ड्रोन से एयरस्ट्राइक की. अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. यह तनाव निवेशकों के लिए जोखिम कारक बना हुआ है, खासकर ग्लोबल मार्केट में.
5. FII और घरेलू फंड्स का ट्रेडिंग ट्रेंड
शुक्रवार को FII ने कुल 1,900 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी, जबकि घरेलू फंड्स ने 1,800 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. आज भी विदेशी और घरेलू निवेशकों के रुख पर नजर रहेगी. इससे बाजार में दिशा तय होगी.
6. बड़ी कॉर्पोरेट डील्स का असर
Vedanta ने JP Associates के लिए 17,000 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई है. वहीं Adani Power ने भूटान की कंपनी के साथ मिलकर 570 मेगावॉट का हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाने का करार किया है, जिसमें करीब 6,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा. ये दोनों बड़ी डील्स आज स्टॉक्स पर तेजी या कमजोरी दिखाने का कारण बन सकती हैं.
7. GST कटौती के बाद ऑटो सेक्टर में दाम कम
M&M, Tata Motors, Hyundai और Mercedes-Benz ने GST दरों में कटौती के बाद अपने वाहनों के दाम घटा दिए हैं. इससे ऑटो सेक्टर में आज सुबह खरीदारी के संकेत मिल सकते हैं.
Read More at www.zeebiz.com