Prayagraj News: प्रयागराज में मल्लाहों की गुंडई, अंतिम संस्कार करने पहुंचे परिवार को लाठी-डंडों से पीटा, पांच की हालत गंभीर

संगम नगरी प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर रविवार को अंतिम संस्कार के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कन्धई हनुमानगंज थाना क्षेत्र के सराय जमुआरी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी का निधन हो गया था. परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पहुंचे थे.

बाढ़ के कारण घाट का सामान्य रास्ता बंद था, इसलिए परिजन शव को शमशान घाट तक दूसरे मार्ग से ले जाने लगे. इसी बात को लेकर मल्लाहों से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. इस मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मल्लाहों ने लाठी-डंडों से किया हमला

बताया जा रहा है कि नाविकों ने परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग नाविक अंतिम संस्कार करने आए लोगों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

इस झगड़े में लगभग पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर कुछ देर तक विरोध भी दर्ज कराया.

पीड़ित परिवार ने लगाए ये आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई थी, लेकिन करीब 40 मिनट की देरी से केवल दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और औपचारिक पूछताछ के बाद लौट गए. इस पर भी लोगों ने नाराजगी जताई.

मामले में पीड़ित पक्ष ने शिवकुटी थाने में तहरीर दी है. हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि अब तक उनके पास कोई औपचारिक तहरीर दर्ज नहीं हुई है. फिलहाल, वायरल वीडियो और पीड़ितों के आरोपों के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शमशान घाट जैसे संवेदनशील स्थानों पर इस प्रकार के विवाद और हिंसा दोबारा न हो सकें.

Read More at www.abplive.com