Box Office Collection: ‘मद्रासी’ की धूम, ‘बागी 4’ का बवाल, ‘द बंगाल फाइल्स’ का ऐसा हाल, देखें फर्स्ट वीकेंड किसने कितना कमाया

सिनेमा लवर्स के लिए 5 सितंबर का दिन बहुत स्पेशल रहा. इस दिन हिंदी के साथ-साथ साउथ और हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज हुईं. इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘बागी 4’, तमिल फिल्म ‘मद्रासी’, विवेक अग्निहोत्री की कंट्रोवर्शियल फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ से ‘द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स’ तक 5 सितंबर को ही पर्दे पर आई हैं. आइए जानते हैं इन सभी फिल्मों ने फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है.

‘बागी 4’

  • टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन-थ्रिलर ए-रेटेड फिल्म बॉगी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ की ओपनिंग की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ और तीसरे दिन अब तक (रात 11 बजे तक) 10 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 31.25 करोड़ रुपए हो गया है.









फिल्म दिन 1 दिन 2 दिन 3 कुल कलेक्शन
मद्रासी 13.65 करोड़ 12.1 करोड़ 10.85 करोड़ 36.60 करोड़
बागी 4 12 करोड़ 9.25 करोड़ 10 करोड़ 31.25 करोड़
द बंगाल फाइल्स 1.75 करोड़ 2.15 करोड़ 2.75 करोड़ 6.65 करोड़
द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स 17.5 करोड़ 17.5 करोड़ 15.50 करोड़ 50.50 करोड़
घाटी 2 करोड़ 1.74 करोड़ 1.03 करोड़ 4.77 करोड़

‘द बंगाल फाइल्स’

  • विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ से टकराई है.
  • क्लैश के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ और दूसरे दिन 2.15 करोड़ रुपए कमा लिए थे.
  • वहीं अब तीसरे दिन भी फिल्म ने अब तक (रात 11 बजे तक) 2.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
  • इस तरह फर्स्ट वीकेंड पर ‘द बंगाल फाइल्स’ ने कुल 6.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 

Box Office Collection: 'मद्रासी' की धूम, 'बागी 4' का बवाल, 'द बंगाल फाइल्स' का ऐसा हाल, देखें फर्स्ट वीकेंड किसने कितना कमाया

‘मद्रासी’

  • ‘मद्रासी’ एक तमिल साइकोलॉजिकल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है.
  • ‘मद्रासी’ ने पहले दिन 13.65 करोड़ और दूसरे दिन 12.01 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
  • अब तीसरे दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक (रात 11 बजे तक) 10.85 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
  • यानी ‘मद्रासी’ ने फर्स्ट वीकेंड पर 36.60 करोड़ रुपए कमाकर ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को पछाड़ दिया है.

‘घाटी’

  • अनुष्का शेट्टी स्टारर फिल्म ‘घाटी’ भी 5 सितंबर को ही थिएटर्स में रिलीज हुई है.
  • फिल्म ने 2 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन महज 1.74 करोड़ ही कमा पाई थी.
  • तीसरे दिन भी ‘घाटी’ का अब तक का कलेक्शन 1.03 करोड़ रुपए ही है.
  • तीन दिनों में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई है.

‘द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स’

  • हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
  • फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तमाम भारतीय फिल्मों को मात दो रही है. 
  • ‘द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स’ ने पहले दिन और दूसरे दिन 17.5 करोड़ रुपए की कमाई की.
  • तीसरे दिन भी फिल्म अब तक (रात 11 बजे तक) 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है.
  • ‘द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स’ के फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 50.50 करोड़ रुपए हो गया है.

Read More at www.abplive.com