Auto Stocks: सोमवार 8 सितंबर को फोकस में रहेंगे ऑटो स्टॉक्स; Tata Motors, Hyundai और M&M में दिख सकती है बड़ी हलचल – auto stocks big focus as hyundai tata mahindra toyota renault and mercedes cut prices after gst rate reduction september 2025

Auto Stocks: ऑटो कंपनियों के शेयर सोमवार, 8 सितंबर को फोकस में रहेंगे। Hyundai Motor India, Mahindra & Mahindra और Tata Motors ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेट कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतें घटा दी हैं।

नए नियमों के तहत छोटी गाड़ियों पर अब 18% जीएसटी लगेगा। इसमें पेट्रोल, एलपीजी या सीएनजी कारें शामिल हैं जिनका इंजन 1,200 सीसी से कम और लंबाई 4 मीटर तक है। इसी तरह, 1,500 सीसी तक की डीजल कारें भी अगर 4 मीटर तक लंबी हैं तो इस कैटेगरी में आएंगी।

बड़ी गाड़ियों पर 40% टैक्स लगेगा। इसमें 1,200 सीसी से ज्यादा इंजन वाली पेट्रोल कारें और 1,500 सीसी से ज्यादा इंजन वाली डीजल कारें आती हैं, जिनकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है।

Hyundai Motor India ने रविवार को कहा कि उसने अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में अधिकतम ₹2.4 लाख तक की कटौती की है। कंपनी ने बताया कि कीमतों में यह कमी ₹60,640 (Verna) से लेकर ₹2.4 लाख (प्रीमियम SUV Tucson) तक होगी और यह 22 सितंबर से लागू होगी।

Hyundai unveils all-new Tucson

वहीं, Tata Motors ने कहा कि वह अपने पूरे कमर्शियल व्हीकल रेंज में GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी। यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जब रिवाइज्ड रेट प्रभावी होंगे। कंपनी ने बताया कि कमर्शियल व्हीकल रेंज की कीमतें ₹30,000 से लेकर ₹4.65 लाख तक घटेंगी। Tata Motors पहले ही अपने पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो में कीमतें घटाने की घोषणा कर चुकी है।

Mahindra & Mahindra (M&M) ने 6 सितंबर को अपने पैसेंजर व्हीकल रेंज में तुरंत प्रभाव से ₹1.56 लाख तक की कीमतों में कटौती की। कंपनी ने कहा कि यह संशोधित कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू हैं और सभी डीलरशिप व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट कर दी गई हैं। हालांकि, उस समय तक भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने आधिकारिक तौर पर कोई प्राइस कट की घोषणा नहीं की थी।

यह कटौती जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक (3 सितंबर 2025) में किए गए सुधारों के बाद आई है। इसमें टैक्स स्लैब को केवल 5% और 18% तक सीमित कर दिया गया है। नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।

Mahindra Thar Roxx launch ignites optimism on Street, surge in sales anticipated

शेयर बाजार में ऑटो शेयरों की चाल

पिछले हफ्ते ऑटो शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 5.4% चढ़ा। निफ्टी50 इंडेक्स में M&M टॉप गेनर रहा, जिसके शेयर 11.3% उछले, जबकि Eicher Motors 7.8% चढ़ा। शुक्रवार को NSE पर M&M का शेयर 2.34% की बढ़त के साथ ₹3,562.90 पर बंद हुआ। Hyundai Motor India और Tata Motors के शेयर क्रमशः 2.41% और 0.87% ऊपर बंद हुए।

ऑटो बिक्री के आंकड़े

अगस्त 2025 में Hyundai Motor India की कुल बिक्री 4.23% घटकर 60,501 यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने 63,175 यूनिट बिकी थीं। इनमें से घरेलू बिक्री 44,001 यूनिट और एक्सपोर्ट 16,500 यूनिट रहे।

M&M की अगस्त में कुल बिक्री 1% घटकर 75,901 यूनिट रही, जबकि अगस्त 2024 में यह 76,755 यूनिट थी। कंपनी ने घरेलू बाजार में 39,399 यूटिलिटी व्हीकल बेचे, जो पिछले साल के 43,277 यूनिट से 9% कम हैं।

Mahindra Scorpio-N revs up for launch: Legacy of boldness intact with a chicer, classier look

Tata Motors की कुल होलसेल बिक्री अगस्त में 2% बढ़कर 73,178 यूनिट रही। अगस्त 2024 में यह 71,693 यूनिट थी। घरेलू डिस्पैच 2% घटकर 68,482 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 70,006 यूनिट था।

किस कंपनी ने कितना घटाया दाम?

ऑटो कंपनी मॉडल कीमत में कटौती
Tata Motors Tiago ₹75,000
  Tigor ₹80,000
  Altroz ₹1.10 lakh
  Punch ₹85,000
  Nexon ₹1.55 lakh
  Curvv ₹65,000
  Harrier ₹1.40 lakh
  Safari ₹1.45 lakh
Mahindra & Mahindra  Bolero / Bolero Neo Up to ₹1.27 lakh
  XUV3XO Petrol ₹1.40 lakh
  XUV3XO Diesel ₹1.56 lakh
  Thar 2WD Diesel ₹1.35 lakh
  Thar 4WD Diesel ₹1.01 lakh
  Thar Roxx ₹1.33 lakh
  Scorpio Classic ₹1.01 lakh
  Scorpio-N ₹1.45 lakh
  XUV700 ₹1.43 lakh
Toyota Fortuner Up to ₹3.49 lakh
  Legender ₹3.34 lakh
  Vellfire ₹2.78 lakh
  Hilux ₹2.52 lakh
  Innova Crysta Up to ₹1.80 lakh
  Innova Hycross ₹1.15 lakh
  Camry ₹1.01 lakh
  Urban Cruiser Hyryder ₹65,400
  Glanza ₹85,300
Hyundai Grand i10 Nios ₹73,808
  i20 ₹98,053
  i20 N Line ₹1.08 lakh
  Aura ₹78,465
  Verna ₹60,640
  Exter ₹89,209
  Venue ₹1,19,390
  Venue N Line ₹1,23,659
  Creta ₹71,762
  Creta N Line ₹72,145
  Alcazar ₹75,376
  Tucson ₹2.40 lakh
Renault Kwid Up to ₹96,395
Triber Up to ₹96,395
Kiger Up to ₹96,395

अन्य कंपनियों की कटौती

Renault, Toyota और Mercedes India ने भी कीमतों में कटौती की है। Renault India ने 6 सितंबर को अपने वाहनों की कीमतों में अधिकतम ₹96,395 की कमी की, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगी। Toyota Kirloskar Motor ने भी अधिकतम ₹3.49 लाख तक की कटौती की है।

वेदांता ने बताया दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने का पूरा प्लान, ऐसे होगा ₹12505 करोड़ का भुगतान

वहीं, लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz India ने भी पूरे व्हीकल रेंज पर कीमतें घटाने की घोषणा की। GST 2.0 के तहत अब लग्जरी व्हीकल पर 40% की फ्लैट टैक्स दर लागू होगी। पहले लगने वाला 22% कंपनेशन सेस हटा दिया गया है। कंपनी ने कीमतों में अधिकतम ₹11 लाख तक की कटौती की है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com