महोबा जनपद में लिव-इन में रह रही 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान गुजरात निवासी अनीता के रूप में हुई है, जो बीते तीन वर्षों से हरनारायण चौरसिया के साथ रह रही थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि मूल रूप से तुर्रा गांव निवासी हरनारायण चौरसिया गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. वहीं उसकी मुलाकात अनीता से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बनने के बाद वह उसे महोबा लाकर पनवाड़ी कस्बे में लिव-इन में रहने लगा. बीते रात हरनारायण जलविहार मेला देखने गया था और सुबह तड़के लौटने पर उसने अनीता को फांसी के फंदे पर लटका देखा.
मृतका के प्रेमी ने क्या बताया?
उसका कहना है कि शव को फंदे से उतारते समय महिला का सिर फर्श से टकरा गया, जिससे खून निकल आया. सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो महिला का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था.
इस पर पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य संकलित कराए. मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके.
गुजरात में मजदूरी करने के दौरान संपर्क में आई थी प्रेमिका
गजराज चौरसिया ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पहले उसके छोटे भाई हरनारायण की पहली पत्नी किरन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिससे उसके दो बेटे और एक बेटी हैं. इसके बाद हरनारायण गुजरात में मजदूरी करने गया था, जहां उसकी अनीता से जान-पहचान हुई. तब से वह बिना विवाह किए उसे साथ रखे हुए था.
महिला की मौत संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण सामने आ पाएगा. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने पर की जाएगी.
Read More at www.abplive.com