बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं और महिलाओं को ठगने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दिल्ली की रहने वाली एक महिला को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग 73 हजार रुपये की ठगी की. महिला को नकली टिकट और मेडिकल टेस्ट तक दिखाए गए, ताकि उसका भरोसा जीता जा सके. लेकिन जब वह एयरपोर्ट पहुंची, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई और उसे पता चला कि सबकुछ फर्जी था.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता जनता मजदूर कॉलोनी की रहने वाली है. 13 अगस्त को उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी ने खुद को ‘हज खिदमत यात्रा‘ से जुड़ा बताते हुए उसे छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का वादा किया. आरोपी ने न केवल बढ़िया सैलरी और फ्री रहने-खाने की सुविधा का भरोसा दिया, बल्कि नकली फ्लाइट टिकट और मेडिकल टेस्ट भी करवाए. एयरपोर्ट पर पहुंचने पर महिला को एहसास हुआ कि पूरा ऑफर झूठा था.
पुलिस ने यूपी से साइबर ठग को किया गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4)/319(2) के तहत केस दर्ज किया और एक विशेष टीम गठित की. टीम ने तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया साधनों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया. ट्रेसिंग के बाद पुलिस टीम यूपी के गोंडा जिले के मीना पुर, कोलोनीगंज गांव पहुंची और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
विदेश में नौकरी का लालच देकर करता धोखाधड़ी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन भी जब्त किया, जिसका इस्तेमाल वह ठगी की वारदातों में करता था. शुरुआती जांच में पता चला कि आसिफ बेरोजगार लोगों को विदेश में आकर्षक नौकरी का लालच देकर धोखाधड़ी करता था.
गैंग से जुड़े होने की आशंका
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी बड़े संगठित गैंग का हिस्सा हो सकता है, जो बेरोजगारों को टारगेट कर विदेश नौकरी के नाम पर ठगता है. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ के जरिए ऐसे अन्य पीड़ितों और गैंग के बाकी सदस्यों की पहचान की जा रही है.
Read More at www.abplive.com