‘ट्रंप को समझ आ गया, वो गलत थे…’, पूर्व राजनयिक ने भारत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की नरमी पर कही बड़ी बात

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति अपना रुख नरम करना शुरू कर दिया है. पहले ट्रंप ने भारत पर भारी व्यापारिक टैरिफ लगाए थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इसका ज्यादा असर नहीं हुआ. भारत के पूर्व राजनयिक केपी फैबियन के अनुसार, ट्रंप को यह समझ में आने लगा है कि यह तरीका सही नहीं था.

भारत पर 50% टैरिफ लागू
ट्रंप ने भारत से रूसी तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया था, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया, लेकिन इससे अमेरिका को मनचाहा नतीजा नहीं मिला. फेबियन ने बताया कि यह रणनीति भारत को झुकने पर मजबूर नहीं कर पाई. उन्होंने इसे “Trumped-up Trump Tariff” कहा, जिसका मतलब बिना आधार के टैरिफ लगाया गया.

पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने कहा- ‘यह साफ हो गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप अब यह समझने लगे हैं कि उनका शुरूआती अनुमान गलत था कि भारत 25% टैरिफ की धमकी पर झुक जाएगा. अब उन्हें एहसास हो रहा है कि वे गलत थे… हम सभी के साथ दोस्ती करना चाहते हैं और व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन भारत किसी की हुकूमत नहीं मानेगा.’

Read More at www.abplive.com