3 बार पहले भी बनाया था प्लान… सोनम ने कैसे करवाया राजा रघुवंशी का मर्डर? पुलिस की चार्जशीट में खुले राज

मेघालय पुलिस ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की इस साल हुई हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम सहित 8 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्या मामले में 790 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट सोहरा कोर्ट में दाखिल की गई, जिसमें पांच प्रमुख आरोपियों के नाम सामने आए हैं. विशेष जांच दल (SIT) ने पूरी जांच के बाद यह स्पष्ट किया है कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी.

तीन बार पहले भी सोनम ने बनाया था प्लान
चार्जशीट में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा तीन हत्यारों – विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को भी आरोपी बनाया गया. एसआईटी के अधिकारियों ने बताया कि सोनम और राज कुशवाहा की प्रेम कहानी शादी के बाद भी जारी रही. शादी के कुछ ही दिनों बाद, उन्होंने राजा की हत्या के लिए प्लानिंग शुरू कर दी थी. चार्जशीट में बताया गया है कि सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी की हत्या की कोशिश तीन बार असफल रूप से की, फिर अंत में हत्या में सफल हुए.

इसी साल 11 मई को हुई थी शादी
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के नौ दिन बाद, यानी 20 मई को दंपति शिलांग पहुंचे और वहां से सोहरा के लिए यात्रा की. 23 मई को नोंग्रियात होमस्टे से चेक आउट करने के बाद, वाई सवडोंग फॉल्स के पास सोनम और राज कुशवाहा की साजिश के तहत तीन हत्यारों ने राजा पर धारदार हथियार से हमला किया. इस दौरान सोनम भी मौके पर मौजूद थी. हत्या के बाद शव को खाई में फेंक दिया गया था. कई दिनों की खोज के बाद राजा रघुवंशी का शव दो जून को सोहरा में प्रसिद्ध वेई सावडोंग झरने के पास, उम्बलई के अरलियांग रियात कुनोन्ग्रिम में एक गहरी खाई से बरामद किया गया था.

जांच के बाद गिरफ्तारी
एसआईटी ने पूरे मामले की जांच के बाद एक सप्ताह के अंदर ही सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और तीन हत्यारों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा तीन अन्य सहयोगी आरोपी – सिलोम जेम्स (प्रॉपर्टी डीलर), लोकेन्द्र तोमर (फ्लैट मालिक) और बलबीर अहिरवार (सिक्योरिटी गार्ड) को भी गिरफ्तार किया गया था. इन तीनों पर आरोप था कि उन्होंने सबूत मिटाने और छुपाने में मदद की थी. फिलहाल ये तीनों आरोपी जमानत पर हैं.

पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, आकाश सिंह राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 238 (ए) (साक्ष्य मिटाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाए गए हैं.

राजा रघुवंशी के परिवार की प्रतिक्रिया
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने चार्जशीट दाखिल होने का स्वागत किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें चार्जशीट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मैं सोमवार को मेघालय जाकर इसे पढ़ूंगा. यह एक बहुत बड़ी कार्रवाई है. मैं मांग करता हूं कि सोनम, राज कुशवाहा और अन्य सभी आरोपी को कड़ी सजा दी जाए. उनको फांसी होनी चाहिए.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोनम का भाई गोविंद पहले परिवार को न्याय दिलाने का वादा कर चुका था, लेकिन अब सोनम से जेल में संपर्क बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा, “गोविंद ने हमें धोखा दिया है और अपने परिवार का साथ दे रहा है.”

Read More at www.abplive.com