रूस ने कीव पर दागीं मिसाइलें और ड्रोन, कैबिनेट बिल्डिंग भी उड़ाई; यूक्रेन ने रूसी पाइपलाइन को बनाया टारगेट

यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी हमलों ने एक बार फिर दहशत का माहौल बना दिया. यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार रूस ने शनिवार (6 सितंबर 2025) की देर रात से रविवार सुबह तक यूक्रेन पर कम से कम 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं, जो अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हुई और कई दर्जन घायल हो गए. राजधानी में स्थित मंत्रियों के मंत्रिमंडल की मुख्य सरकारी इमारत को भी गंभीर क्षति पहुंची. दमकलकर्मी ऊंची इमारतों में लगी आग बुझाने में जुटे रहे और शहरभर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

रूसी हमले के जबाव में यूक्रेन ने एनर्जी सोर्स पर निशाना साधा और ब्रायंस्क क्षेत्र में द्रुज्बा तेल पाइपलाइन पर हमला किया, जिसे काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. इस बात की जानकारी यूक्रेन के ड्रोन बलों के कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी ने दी. इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर हमला कर तबाही मचा दी. सुबह 6:06 बजे देशभर में एयर अलर्ट बजा दिया गया. नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई. हमले के बाद कीव के आसमान में हेलीकॉप्टर मंडराते रहे और पानी गिराकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे.

कीव के किन इलाकों में मची तबाही

कीव के अलावा रूस ने यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों को भी निशाना बनाया. इसमें निप्रॉपेट्रोस शामिल है, जहां एक 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई और कई लोग घायल हुए. इसके अलावा सूमी के पुतिविल शहर के बाहरी इलाके में एक और व्यक्ति की मौत हुई और घायलों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है. ज़ापोरिज्जिया में शनिवार शाम को हुए ड्रोन हमले में कम से कम 15 लोग घायल हुए, जिनमें से चार को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इन हमलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं जिनमें क्षतिग्रस्त आवासीय भवन साफ दिखाई दे रहे हैं.

शांति प्रयासों को झटका

ये हमले उस समय हुए जब फ्रांस और ब्रिटेन के नेतृत्व में 24 देशों ने युद्ध को समाप्त करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निगरानी बल में शामिल होनेकी बात की है. कीव का कहना है कि ऐसे सुरक्षा समझौते तभी कारगर होंगे जब पश्चिमी सैनिक इसमें शामिल होंगे, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि पश्चिमी सैनिक यूक्रेन में तैनात हुए तो वे वैध लक्ष्य माने जाएंगे. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रयासों के बावजूद शांति वार्ता में कोई ठोस प्रगति नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: 2500KM/घंटा स्पीड, बिना रिफ्यूलिंग 3500KM सफर… आसमान का बेताज बादशाह है 5वीं पीढ़ी का Su-57 फाइटर जेट! कीमत F-35 से भी आधी

Read More at www.abplive.com