‘मैं तुम्हारा चेहरा तेजाब से जला दूंगा, तुम्हें पता होना चाहिए कि…’, BJP विधायक को धमकाते हुए बोले TMC नेता अब्दुर रहीम बख्शी

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने बीजेपी विधायक के मुंह पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है. इससे पहले अब्दुर रहीम बीजेपी, माकपा और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर काटने की धमकी दे चुके हैं.

टीएमसी नेता ने शनिवार (6 सितंबर, 2025) को एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक शंकर घोष पर जमकर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने उनका नाम लिए बना ये धमकी दी है. विधानसभा में घोष के बंगाल के प्रवासी मजदूरों को “रोहिंग्या” या “बांग्लादेशी” कहने संबंधी पूर्व टिप्पणियों को लेकर बख्शी ने उन पर हमला बोला है.

अब्दुर रहीम बख्शी ने क्या कहा?

अपने भाषण में अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा, “जो बेशर्मी से कहता है कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मज़दूर जो बाहर काम करते हैं, वे बंगाली नहीं हैं. वे रोहिंग्या हैं, बांग्लादेशी हैं. मैंने तब भी कहा था और आज भी कह रहा हूं. अगर मैंने तुमसे यह दोबारा सुना, तो मैं तुम्हारे मुंह में तेज़ाब डालकर तुम्हारी आवाज़ जलाकर राख कर दूंगा. तुम्हें पता होना चाहिए कि यह पश्चिम बंगाल है. हम बंगाली तुम्हें बोलने की जगह नहीं देंगे. मैं तुम्हारा चेहरा तेज़ाब से जला दूंगा.”

बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू ने साधा निशाना

इसके अलावा बख्शी ने लोगों से बीजेपी के झंडे फाड़ने और जिले में पार्टी का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की. इस पर बीजेपी ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है. मालदा उत्तर से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि इस तरह की धमकियां राज्य में चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी की हताशा को दर्शाती हैं.

उन्होंने कहा, “यह तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति है. उनका काम लोगों को डराना-धमकाना है. मालदा में अब इस तरह के बयान लगातार आ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अक्सर खबरों में बने रहने के लिए ऐसी बातें कहते हैं.” इसके विरोध में बीजेपी ने मालदा में कई जगह धरना प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें

सीपी राधाकृष्णन या सुदर्शन रेड्डी, उपराष्ट्रपति चुनाव में AIMIM किसे करेगी वोट? ओवैसी ने दिया ये जवाब

Read More at www.abplive.com