T20 Asia Cup Winners List: बहुप्रतीक्षित एसीसी मेंस एशिया कप 2025 की शुरुआत में तीन दिन से भी कम समय रह गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 9 सितंबर को अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। इस बार एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी।
पढ़ें :- BCCI ने बढ़ाए जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट, नए स्पॉन्सर को हर मैच के लिए देने होंगे इतने करोड़
एसीसी मेंस एशिया कप का यह 17वां सीजन है, जबकि टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट का तीसरी बार आयोजन होने जा रहा है। पहली बार एशिया कप साल 2016 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में मेजबान को हराकर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद 2022 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया। जिसकी मेजबानी श्रीलंका ने की थी। उस सीजन में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं थी और फाइनल में श्रीलंका ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब एशिया कप 2025 का टी20 फॉर्मेट में तीसरी बार आयोजन होने जा रहा है।
एशिया कप विनर्स लिस्ट
साल 1984 वनडे फॉर्मेट (यूएई मेजबान): विजेता भारत, उपविजेता श्रीलंका
साल 1986 वनडे फॉर्मेट (श्रीलंका मेजबान): विजेता श्रीलंका, उपविजेता पाकिस्तान
पढ़ें :- टेस्ट कप्तान शुभमन गिल बोले- बाढ़ से तबाह हुए अपने पंजाब को देखकर दिल टूट गया… मैं अपने लोगों के साथ खड़ा हूं
साल 1988 वनडे फॉर्मेट (बांग्लादेश मेजबान): विजेता भारत, उपविजेता श्रीलंका
साल 1990-91 वनडे फॉर्मेट (भारत मेजबान): विजेता भारत, उपविजेता श्रीलंका
साल 1995 वनडे फॉर्मेट (यूएई मेजबान): विजेता भारत, उपविजेता श्रीलंका
साल 1997 वनडे फॉर्मेट (श्रीलंका मेजबान): विजेता श्रीलंका, उपविजेता भारत
साल 2000 वनडे फॉर्मेट (बांग्लादेश मेजबान): विजेता पाकिस्तान, उपविजेता श्रीलंका वनडे
पढ़ें :- एशिया कप स्क्वाड में नहीं मिली जगह तो दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
साल 2004 वनडे फॉर्मेट (श्रीलंका मेजबान): विजेता श्रीलंका, उपविजेता भारत
साल 2008 वनडे फॉर्मेट (पाकिस्तान मेजबान): विजेता श्रीलंका, उपविजेता भारत
साल 2010 वनडे फॉर्मेट (श्रीलंका मेजबान): विजेता भारत, उपविजेता श्रीलंका
साल 2012 वनडे फॉर्मेट (बांग्लादेश मेजबान): विजेता पाकिस्तान, उपविजेता बांग्लादेश
साल 2014 वनडे फॉर्मेट (बांग्लादेश मेजबान): विजेता श्रीलंका, उपविजेता पाकिस्तान
साल 2016 टी20आई फॉर्मेट (बांग्लादेश मेजबान): विजेता भारत, उपविजेता बांग्लादेश
पढ़ें :- Asia Cup 2025 Time Change: एशिया कप के मैचों की टाइमिंग में बदलाव! अब इतने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले
साल 2018 वनडे फॉर्मेट (यूएई मेजबान): विजेता भारत, उपविजेता बांग्लादेश
साल 2022 टी20आई फॉर्मेट (श्रीलंका मेजबान): विजेता श्रीलंका, उपविजेता पाकिस्तान
साल 2023 वनडे फॉर्मेट (पाकिस्तान/श्रीलंका मेजबान): विजेता भारत, उपविजेता श्रीलंका
Read More at hindi.pardaphash.com