Video: गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था युवक, लड़की के घरवालों ने सरेआम चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ कस्बे में घूमने निकला था, लेकिन यह सैर उसके लिए मुसीबत बन गई. लड़की के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को रोक लिया और बीच सड़क पर ही उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. देखते ही देखते यह नजारा सड़क पर हंगामे में बदल गया और वहां भीड़ जुट गई.

परिवार रिश्ते के थे खिलाफ 

जानकारी के मुताबिक, युवक और लड़की लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे. दोनों अक्सर मिलते-जुलते थे, लेकिन परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. घटना वाले दिन युवक लड़की को लेकर कस्बे में घूमने आया था. जैसे ही परिजनों को इसकी भनक लगी, वे तुरंत वहां पहुंच गए. गुस्से में आकर उन्होंने युवक को पकड़ लिया और सबके सामने पीटना शुरू कर दिया.


इस दौरान लड़की काफी डरी-सहमी नजर आई और बार-बार परिजनों से युवक को छोड़ देने की गुहार लगाती रही. लेकिन गुस्से में भरे परिजन किसी की एक न सुनते रहे. युवक ने भी खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के बीच वह फंस गया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया. पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और दोनों पक्षों से पूछताछ की. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर हैं. अगर किसी को आपत्ति है तो वह कानूनी रास्ता अपनाए, सड़क पर इस तरह हिंसा करना अपराध है.

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे परिजन युवक को सड़क पर पीट रहे हैं और लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पक्षों से बात की जा रही है. 

Read More at www.abplive.com