एसएस राजामौली ने श्रीदेवी को ऑफर की थी बाहुबली, बोनी कपूर बोले- प्रोड्यूसर्स ने कंफ्यूजन क्रिएट कर दी थी

एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. इस फिल्म में प्रभास, तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म के लिए श्रीदेवी को भी अप्रोच किया गया था. हालांकि, श्रीदेवी फिल्म में काम नहीं कर पाई थी. अब बोनी कपूर ने इसके बारे में बात की है. बोनी कपूर ने बताया कि प्रोड्यूसर्स ने एसएस राजामौली और श्रीदेवी के बीच में कंफ्यूजन क्रिएट की थी.

श्रीदेवी को ऑफर हुई थी बाहुबली

यूट्यूब चैनल पर गेम चेंजर्स के लेटेस्ट एपिसोड में बोनी कपूर ने बाहुबली और श्रीदेवी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘बाहुबली एसएस राजामौली के साथ हो नहीं पाई थी. लेकिन मेरे पास अभी भी वो मैसेज है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो श्रीदेवी के एक एक्टर के रूप में फैन थे. लेकिन उनसे बातचीत के बाद उनके लिए सम्मान कई गुना बढ़ गया. ऐसा श्रीदेवी ने जो इनपुट्स दिए थे उस वजह से हुआ था. प्रोड्यूसर्स ने जो कंफ्यूजन क्रिएटर की उसकी वजह से श्रीदेवी फिल्म में काम नहीं कर पाई.’

पैसे को लेकर नहीं बन पाई थी बात

बोनी ने बताया, ‘एसएस राजामौली हमारे घर आए थे और फिल्म को लेकर बातचीत हुई थी. जब वो कमरे से बाहर गए तो प्रोड्यूसर्स ने उन्हें उससे भी कम पैसा ऑफर किया जो उन्हें इंग्लिश विंग्लिश के लिए मिला था. वो स्ट्रग्लिंग एक्टर नहीं थी, आपको उनसे फायदा मिल रहा है. हिंदी और तमिल दोनों में फायदा मिल रहा था. मैं अपनी पत्नी को ऐसा क्यों करवाना चाहूंगी?’

आगे बोनी कपूर ने कहा, ‘ये सारी बातें प्रोड्यूसर्स ने एसएस राजामौली को नहीं बताई. बल्कि वो ही दोषी थे जिन्होंने राजामौली को गलत चीजें बताईं. मैं इसका गवाह हूं. मैं उनके चेहरे पर ये सब बोल सकता हूं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वो क्या चाहती थीं, वो सब झूठ था. ये शोबू (अर्का मीडिया वर्क्स के प्रोड्यूसर Shobu Yarlagadda) ही था जिसने सब किया था. शायद वो इतना पैसा नहीं देना चाहता था. वो अनप्रोफेशनल थीं…इस तरह की बातें कहना गलत हैं. राकेश रोशन, यश चोपड़ा, राघवेंद्र राव ने श्रीदेवी के साथ बार-बार काम किया है. अगर वो अनप्रोफेशनल होती तो वो क्यों करते? लेकिन ये जिस तरह से हुआ गलत था. वो सीधा बोल सकते थे कि हम इतना पैसा नहीं दे सकते.’

ये भी पढ़ें- Baaghi 4 BO Day 2: दूसरे दिन बागी 4 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आई कमी, फिर भी इन दो फिल्मों को छोड़ डाला पीछे

Read More at www.abplive.com