भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को साल 2025 के बाकी 4 महीनों में एक के बाद एक सीरीज खेलनी है। मौजूदा समय में टीम इंडिया एशिया कप 2025 में जीत की तैयारी कर रही है। इसके बाद भारतीय टीम को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है।
भारतीय टेस्ट टीम (Team India) को इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करनी है, जिसके लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगर और हेड कोच गौतम गंभीर ने 16 खिलाड़ियों की टीम भी लगभग फिक्स कर ली है। इसमें कुल 5 ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता, जोकि शादीशुदा हैं। कैसी हो सकती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्क्वाड? जानिए….
रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान), श्रेयस, विराट, हार्दिक…, दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स
नवंबर में Team India खेलेगी SA के साथ टेस्ट सीरीज
भारतीय टेस्ट टीम (Team India) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था। अब नवंबर में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की मेजबानी करनी है। ये सीरीज 14 से 26 नवंबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच कोलकाता और दूसरा मैच गुवाहटी में खेला जाना तय है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है।
शुभमन गिल करेंगे टीम की कप्तानी
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को टीम की कप्तानी थमाई जाना लगभग तय हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई की से स्पष्ट किया गया था कि आगामी सीरीज में गिल ही टीम के टेस्ट कप्तान होंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घेरलू सीरीज होने के चलते अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
SA के खिलाफ सीरीज में 5 शादीशुदा खिलाड़ियों की जगह तय
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का वापसी हो सकती है। साथ ही बीसीसीआई द्वारा कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की भी संभावना है। इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से 5 शादीशुदा खिलाड़ी भी मैदान पर दिखाई दे सकते हैं। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, सलामी बल्लेबाज सरफराज खान, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हो सकते हैं।
तनुष कोटियान को मिल सकता मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बोर्ड युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। ऐसे में तनुष कोटियान और हर्ष दुबे को डेब्यू करने का मौाक मिल सकता है। वहीं, काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को टीम में वापसी का मौका दिया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला बोर्ड कर सकती है, ऐसे में अर्शदीप सिंह पर भी टीम इंडिया की काफी जिम्मेदारी होगी।
South Africa के खिलाफ टेस्ट के लिए संभावित टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल (उप कप्तान), तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, हर्ष दुबे, कुलदीप यादव।
Team India और South Africa के बीच शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 14-18 नवंबर | कोलकाता |
दूसरा टेस्ट | 22-26 नवंबर | गुवाहटी |
डिसक्लेमर- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अभी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये टीम (Team India) खिलाड़ियों की प्रदर्शन और सीरीज के लिहाज से एक्सपर्ट्स की मदद से बनाई गई है। इसमें बदलाव होने की पूरी संभावना है। इस आर्टिकल में शामिल और बाहर किए गए खिलाड़ियों के नाम एक संभावना है।
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए खूंखार खिलाड़ी की हुई Team India में एंट्री, इस ऑलराउंडर को किया रिप्लेस
Read More at hindi.cricketaddictor.com