उप्र सरकार ने अपने ‘एक ट्रिलियन’ के झूठे दावे में पैसे जोड़ने के लिए गुपचुप तरीके से ‘छत्तर मंज़िल’ को बेच दिया: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा सरकार पर सरकारी सम्पत्तियों को बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा को राष्ट्र की सम्पत्तियां बनानी नहीं आती सिर्फ और सिर्फ उन्हें बेचना आता है। ‘छत्तर मंज़िल’ को अपने संगी-साथियों को ख़ुफ़िया तरीके से गुपचुप बेच दिया है।

पढ़ें :- माफी मांगने के बाद आकाश आनंद के ससुर की BSP में हुई वापसी, मायावती बोलीं-निष्कासन का फैसला तत्काल प्रभाव से रद्द

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, भाजपा ‘विक्रयजीवी’ है। उप्र की सम्पत्ति हो या देश की, बीजेपी सिर्फ़ बेच रही है। भाजपा को राष्ट्र की सम्पत्तियाँ बनाना नहीं आता सिर्फ़ और सिर्फ़ बेचना ही आता है।

उन्होंने आगे लिखा, लगता है जब पैसा कम पड़ गया तो उप्र सरकार ने अपने ‘एक ट्रिलियन’ के झूठे दावे में पैसे जोड़ने के लिए अब ‘छत्तर मंज़िल’ को अपने संगी-साथियों को ख़ुफ़िया तरीके से गुपचुप बेच दिया है। बीजपी ‘फ़रोख़्तपेशा’ बन गयी है।

Read More at hindi.pardaphash.com