टैरिफ विवाद के बीच पीएम मोदी का बड़ा फैसला, यूएन महसभा में नहीं होंगे शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ और उनके अधिकारियों के लगातार बयानों की वजह से भारत के साथ रिश्ते बिगड़ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कह दिया है कि वह भारत और रूस को खो चुके हैं। इसके साथ ही उन्हें क्वाड बैठक में शामिल होने के लिए भारत आना था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप का ऐसा कोई प्लान है ही नहीं! इसी बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी बड़ा फैसला लिया है।

पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के लिए जाना था लेकिन अब पीएम मोदी इसमें शामिल नहीं होंगे। इस सत्र में विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे।

—विज्ञापन—

भारत ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब भारत और अमेरिका के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 25प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, इसके साथ अन्य 25 प्रतिशत टैरिफ के कारण भारत पर कुल टैरिफ 50प्रतिशत हो गया है। इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते में गिरावट दर्ज की जा रही है।

—विज्ञापन—

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को UNGA मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में यह उनका संयुक्त राष्ट्र सत्र को पहला संबोधन होने वाला है। महासभा के 80वें सत्र की उच्च स्तरीय आम बहस के लिए वक्ताओं की सूची के अनुसार, भारत का प्रतिनिधित्व एक ‘मंत्री’ द्वारा किया जाएगा। पहले पीएम मोदी के US जाने का कार्यक्रम तय नहीं था लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ही 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: ट्रंप हुए ‘फेल’, भरी सभा में किया स्वीकार; बोले- मेरे लिए सबसे कठिन चुनौती

इससे पहले जुलाई में जारी की गई लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को 26 सितंबर को आम बहस को संबोधित करना था। इजराइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शासनाध्यक्ष 26 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में ही प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका गए थे। इसके बाद ट्रंप ने भारत 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच विवाद खड़ा हो गया है।

Read More at hindi.news24online.com