Asia Cup 2025: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में भरा जोश, एशिया कप से पहले दिया जीत का गुरुमंत्र

एशिया कप अब बस शुरू होने ही वाला है, 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच पहला मैच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ पहला मैच खेलेगी. बताते चलें कि टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया गुरुवार को ही दुबई पहुंच गई थी, जहां शुक्रवार को खिलाड़ियों ने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. अब हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में जोश भरने का काम किया है. गंभीर के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी भी चाहेंगे कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 2025 में अपना दूसरा बड़ा खिताब जीतें.

दरअसल BCCI ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें ऑलराउंडर शिवम दुबे ने उन शब्दों को दोहराया, जो गौतम गंभीर ने पूरे स्क्वाड में जोश भरने के लिए कहे. दुबे ने बताया, “टीम का वातावरण बहुत अच्छा है, इसलिए बहुत मजा आ रहा है. आज आते ही वापस ऐसा लगा कि, हम दोबारा से छाने को तैयार हैं. कोच ने हमेशा प्रत्येक खिलाड़ी से यही बात कही है कि, ‘जब भी आप देश के लिए खेलते हैं, आपके पास कुछ नया करने का अवसर होता है.”

कप्तान सूर्यकुमार को टीम से क्या उम्मीद?

एशिया कप में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. उन्हें टीम से उम्मीद होगी कि प्रत्येक खिलाड़ी हर बार की तरह देश के लिए पूरा जोर लगा दे. उन्होंने कहा, “अपने आसपास इतने बेहतरीन खिलाड़ियों को देख और उन्हें मैदान पर अभ्यास करते देख मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती है. वो जिस तरह अपने शरीर को दांव पर लगाते हैं, एशिया कप में मुझे उनसे ऐसी ही उम्मीद होगी.”

भारत का एशिया कप शेड्यूल

भारतीय टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ मैच से करेगी. उसके बाद उसे 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ना है. वहीं ग्रुप चरण में टीम इंडिया का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा.

यह भी पढ़ें:

कंगारुओं के खिलाफ श्रेयस अय्यर कप्तान, केएल राहुल और सिराज भी टीम में; ऑस्ट्रेलिया की निकलेगी हवा!

Read More at www.abplive.com