कानपुर या मेरठ? जज त्रिपाठी ने सुना दिया फैसला, दोनों जॉली की झप्पी के साथ यहां रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

Jolly LLB 3: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइजी जॉली LLB एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है. इस बार मामला सिर्फ अदालत तक नहीं, बल्कि सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक जॉली का जलवा देखने को मिला. अक्षय कुमार और अरशद वारसी के फैंस में जबरदस्त भिड़ंत छिड़ गई है कि फिल्म का ट्रेलर आखिर किस शहर में लॉन्च होगा, कानपुर या मेरठ? दरअसल, अक्षय कुमार का किरदार जॉली मिश्रा कानपुर से है और अरशद वारसी का जॉली त्यागी मेरठ से है. दोनों ने कोर्टरूम स्टाइल में अपनी-अपनी दलील रख दी, जिसके बाद इंटरनेट पर फैंस के बीच भी हंगामा शुरू हो गया. 

फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह 

ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह यही सवाल था कि “जॉली LLB 3 का ट्रेलर आखिरकार कहां बजेगा?” सोशल मीडिया पर बहस इतनी आगे बढ़ गई है कि कानपुर और मेरठ में फैंस सड़कों पर निकल आए. कहीं बाइक रैलियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी, तो कहीं जुलूस और नारेबाजी. हालांकि लोगों ने इस जश्न को और भी खास बनाने के लिए फ्री में लड्डू बांटे, हर नुक्कड़ पर जॉली-स्टाइल पान सर्व किया और ढोल नगाड़ों के साथ माहौल को पूरी तरह त्योहार में बदल दिया. जहां कानपुर में जॉली मिश्रा के फैंस का जोश देखने को मिला, वहीं मेरठ में जॉली त्यागी के फैंस भी पीछे नहीं रहे. 

जज त्रिपाठी का बड़ा फैसला 

फैंस के जोश और दीवानगी को देखते हुए आखिरकार कोर्ट में बैठे जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) को बीच में आना पड़ा. उन्होंने ऐलान किया कि अब ट्रेलर केवल एक जगह नहीं, बल्कि दोनों शहरों कानपुर और मेरठ में लॉन्च होगा. इतना ही नहीं, उन्होंने यह साफ किया कि केस को खारिज करने से पहले दोनों जॉली को आपस में एक जोरदार झप्पी भी डालनी होगी. इस फैसले ने फैंस की खुशी दोगुनी कर दी. अब हर कोई 10 सितम्बर का इंतजार कर रहा है, जब ट्रेलर दोनों शहरों में धूमधाम से लॉन्च होगा.

फिल्म की धमाकेदार स्टारकास्ट

डायरेक्टर सुभाष कपूर की जॉली LLB 3 को स्टार स्टूडियो18 प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी दमदार रोल में दिखाई देंगे. पहली दो फिल्मों की तरह इस बार भी दर्शकों को भरपूर कोर्टरूम ड्रामा, तगड़ी कॉमेडी और शानदार बहसें देखने को मिलेंगी. बता दें, फिल्म का ट्रेलर 10 सितम्बर को लॉन्च होगा और फिल्म सिनेमाघरों में 19 सितम्बर को रिलीज होगी. इस बार जॉली LLB सिर्फ कोर्टरूम नहीं बल्कि पूरे देश में ब्लॉकबस्टर तमाशा बनने वाला है.

ये भी पढ़ें: Vikram Bhatt: हॉरर फिल्मों के डायरेक्टर विक्रम भट्ट के घर में छाया मातम, मां वर्षा भट्ट का 85 की उम्र में हुआ निधन

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर अमाल मलिक पर जमकर बरसे सलमान खान, कहा- ‘किसी कंटेस्टेंट को इतना आलसी नहीं देखा’

Read More at www.prabhatkhabar.com